Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

पटना के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत 39 अधिकारी स्थानान्तरित

$
0
0
big-transfer-in-bihar-administration
पटना 03 दिसम्बर, बिहार सरकार ने आज पुलिस और प्रशासनिक महकमें में व्यापक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के 28 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 11 अधिकारियों के तबादले कर दिये। सामान्य प्रशासन एवं गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार सरकार ने पटना, कटिहार, गया, पूर्णियां,मधुबनी,दरभंगा, कैमूर,रोहतास,लखीसराय,सुपौल और किशनगंज के जिलाधिकारी तथा पटना,गया,सुपौल,शिवहर और लखीसराय जिलों के पुलिस अधीक्षकों का स्थानान्तरण कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार पटना की जिलाधिकारी प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा का स्थानान्तरण बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अपर मिशन निदेशक के पद पर किया गया है,वहीं गया के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल को पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह के पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पटना में सहायक के पद पर किया गया है जबकि गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को पटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ललनजी को कटिहार,नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल को पूर्णियां,दरभंगा के जिलाधिकारी कुमार रवि को गया,पूर्णियां के जिलाधिकारी बालामुरुगन डी को दरभंगा,पथ निर्माण के संयुक्त सचिव राजेश्वर प्रसाद सिंह को कैमूर, श्रम संसाधन विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक उदय कुमार सिंह को लखीसराय,पंचायती राज के निदेशक बैजनाथ यादव को सुपौल,बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य परियोजना गिरिवर दयाल सिंह को मधुबनी,किशनगंज के जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को रोहतास,बिहार कौशल विकास मिशन के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पंकज दीक्षित को किशनगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह,मधुबनी के जिलाधिकारी कुलदीप नारायण को पंचायतीराज का निदेशक, कैमूर के जिलाधिकारी देवेश सेहरा को बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक,रोहतास के जिलाधिकारी संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,लखीसराय के जिलाधिकारी गोपाल मीणा को श्रम संसाधन विभाग में नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक,कटिहार के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य परियोजना निदेशक,सुपौल के जिलाधिकारी एम. रामचन्द्रुडु को प्राथमिक शिक्षा विभाग निदेशक तथा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर.लक्ष्मणन को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। 

अधिसूचना के अनुसार केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आईएएस अधिकारी राघवेन्द्र भागलपुर जिले के नवगछिया,धर्मेन्द्र कुमार पश्चिम चंपारण के बगहा,योगेन्द्र सिंह को पटना सिटी नवदीप शुक्ला को भोजपुर जिले के आरा,सुब्रत कुमार सेन को पटना जिले के बाढ़,नवकिशोर चौधरी को जहानाबाद,जितेन्द्र गुप्ता को कैमूर जिले के मोहनिया,सुश्री रंजीता को मुजफ्फरपुर पश्चिम का अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है वहीं श्रीमती शैलजा शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है। गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार पटना की पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण ) गरिमा मलिक को गया का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सुपौल की पुलिस अधीक्षक श्रीमती किम को बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) 12 सहरसा के समादेष्टा(कमांडेंट),शिवहर के पुलिस अधीक्षक अश्चिनी कुमार को बीएमपी 14 पटना के समादेष्टा 
और लखीसराय के पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल को विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के पद पर स्थानान्तिरत किया गया है। 

इसी तरह, आर्थिक अपराध शाखा में पुलिस अधीक्षक कुमार एकले को सुपौल और बीएमपी 14 पटना के समादेष्टा स्वपना मेसराम जी को शिवहर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं बीएमपी 03 बोधगया के समादेष्टा अशोक कुमार को लखीसराय का पुलिस अधीक्षक के पद स्थानान्तरित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार बीएमपी एक पटना के समादेष्टा ललन मोहन प्रसाद को पटना का पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है जबकि विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर पदस्थापित पंकज कुमार राज को बीएमपी एक पटना का समादेष्टा के पद पर तबादला किया गया है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>