Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

ज़िंदगी चैनल पर आधे अधूरे !!!

$
0
0
adhe-adhure-on-zindgi-chainal
शो ‘भागे रे मन’ की सफलता के बाद, जिं़दगी अपनी दूसरी फिक्शन सिरीज-आधे अधूरे पेश करने के लिए तैयार है। संबंधों, बेवफाई, और एकतरफा भावनाओं की आकर्षक अवधारणा के साथ, इस शो में नये युग की महिला पर प्रकाश डाला जायेगा जो खुद को गहराई से छूती है, जानती है कि वो कौन है और उसे इसे लेकर कोई शर्मिंदिगी नहीं है। कपूरथाल में स्थित, आधे अधूरे में प्रमुख नायिका जस्सी की जिंदगी पर आधारित  है। शो का प्रसारण 14 दिसंबर से रात 9ः50 बजे शुरू किया जा रहा है और यह अपने दर्शकों को शानदार कहानी और अपारंपरिक कथा से बांधने का वादा करता है। 

इस शो के साथ जानेमाने निर्माता और निर्देशक अजय सिन्हा टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। वे हसरतें, जुस्तजू और अस्तित्व-एक प्रेम कहानी जैसे कई एतिहासिक शोज बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। अजय की प्रोडक्शन टीम आनंद फिल्म्स द्वारा निर्मित आधे अधूरे जस्सी की कहानी है जिसमें उसके द्वारा महसूस की जाने वाली भावनाओं और विभिन्न परिस्थितियों जिसमें कि वह फंसी हुई है, के बीच परफेक्ट संतुलन बिठाने के संघर्ष को दिखाया जायेगा। फिर चाहे वो परफेक्ट पत्नी की भूमिका अदा कर रही हो या फिर बहू अथवा भाभी की। जस्सी की मुख्य भूमिका खूबसूरत सोनाली निकम द्वारा निभाई जा रही है। इस शो में गीता उदेशी, रोहित भारद्वाज, प्रियंका खेड़ा, मोहक खुराना आदि जैसे मशहूर कलाकारों ने अभिनय किया है।

सुश्री प्रियंका दत्ता, क्लस्टर हेड-जिं़दगी एवं जी अनमोल ने कहा, ‘‘हमारी पहली ओरिजनल फिक्शन सिरीज भागे रे मन को मिले जोरदार प्रतिसाद के बाद, हमें भरोसा है कि दर्शक आधे अधूरे का भी आंनद उठायेंगे। यह शो आधुनिक भारतीय महिला की उसकी जिंदगी को देखने के नजरिये के बारे में बताता है और उसका एक ही मंत्र है कि अपने दिल की सुनो।‘‘ दमदार कहानी, कहानी में वास्तविकता, अपांरपरिक अवधारणा और बेमिसाल परफाॅर्मेंस अब जिं़दगी के समानार्थी बन चुके हैं। हमने अगले ओरिजनल फिक्शन शो आधे अधूरे के साथ कहानियों के विशिष्ट ब्रांड में एक कदम आगे बढ़ाया है। इसमें असली संबंधों को दिखाया गया है जोकि दर्शकों को मानसिक एवं भावनात्मक दोनों तरह से आकर्षित करेंगे और हमारे पास टेलीविजन के सबसे निडर निर्माता अजय सिन्हा हैं जोकि इस शो को बना रहे हैं। हम अपने दर्शकों के लिए बस संवेदनशीलता और वास्तविकता के साथ कहानी को पेश करते हैं।‘‘

टेलीविजन पर अपनी वापसी के विषय में अजय सिन्हा ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कटेंट की बात आने पर सीमाओं से परे जाने की कोशिश की है और बेहतरीन कहानियां पेश की हैं। सामान्य जीईसी से अलग और अपने कंटेंट के लिए समीक्षात्मक प्रशंसा प्राप्त करने वाले चैनल जिं़दगी के लिए शो बनाना मेरे लिए चुनौती थी। हम ऐसा शो बनाना चाहते थे जोकि आधुनिक भारतीय महिलाओं के सार को सामने लेकर आये-असली महिला जिसे हम अपने आसपास देखते हैं। कास्टिंग, स्क्रीनप्ले, लोकेशंस, आॅरिजनल साउंडट्रैक सभी गुणवत्तापूर्ण होंगे और निश्चित रूप से इसे टेलीविजन पर दिखाये जाने वाले शोज से अलग करेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी मेरे सभी पुराने शोज की तरह इसकी कहानी और किरदारों को पसंद करेंगे।‘‘​

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>