एच. पी. फिल्मस् के बैनर तले निर्मित मल्टी स्टारर फिल्म हिंदी फिल्म ‘‘भूत है’’ मे 50 से ज्यादा बड़े कलाकारों को साईन किया जा रहा है। इस फिल्म मे सीनियर एक्टरांे को लेना भी कंपनी का मकसद है। ‘‘चाईना गेट’’ जैसी फिल्मों में सीनियर एक्टरांे कों सम्मान दिया गया उसी की भांती सीनियर एक्टरों सम्मान देना फिल्म ‘‘भूत है’’ साबित करेगी। निर्माता फते पारीक व डी. के. श्रोफ ने बताया की इस फिल्म का लक्ष्य केवल फिल्म बनाकर सिनेमा घरांे तक पहुंचाना नहीं है बल्कि इस फिल्म के माध्यम से हमारा मकसद समाज में अधंविश्वास को जड़ से खत्म करना ही असली मकसद है। फिल्म सह-निर्माता व कास्टिंग डायरेक्टर. डी. क.े श्रोफ ने बताया की इस फिल्म के माध्यम से उन बुजुर्ग कलाकारों को मान व सम्मान दिलाना चाहते हंै। जिन्हांेने हमारे समाज को बुराई रहित बनाने के लिऐ समस समय पर देश को हमेशा अच्छे मेसेज देकर देश व फिल्म जगत को जिंदा रखा है।
डी. के. श्रोफ बड़ी बड़ी फिल्मांे की कास्टिंग करके ओल्ड व नयू चेहरों को सम्मान दिलाने के लिए चैरिटी भी चलाते है। फिल्म के डायरेक्टर एन. एस. पाचाल ने बताया की हमारा प्रोडक्शन कई सालांे से फिल्म जगत में नऐ कलाकारों की प्रतिभा निखाने का काम करता है। इस फिल्म में देश की चारांे दिशाओं के नऐ कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाऐगा और अकेले हरियाणा से 25 प्रतिशत कलाकार लिए जाऐंगे। प्रोडक्शन ने नऐ कलाकारों के लिऐ आँडिशन शुरू कर दिऐ है। फिल्म में हैमत पाडै , मुकेश तिवारी , मिलन गुणा, रजाक खान, सहजाद खान, सुनील पाल, विजू खोटे, सीताराम पाचाल, सरोफ, एस एस डोगरा, अनूज शर्मा, हबीब मनसूरी , संतोष कुमार, अनंद जोग आदि फाईनल हो गऐ हंै। बहुत जल्द ही नऐ व पुराने कलाकारों को कास्ट कर के फिल्म ‘‘भूत है’’ की शूटिंग जनवरी मे शुरू की जाएंगी। मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात हरियाणा, यूपी मे होना तय है। सह-डायरेक्टर राजेश पांचाल हैं जिन्हें हरियाणवी फिल्मों में बहुत अच्छा योगदान पिछले 25 सालों में दिया है। फिल्म मंे 4 गाने है जिन्हें बड़े सिंगर गा रहे हैं। म्यूजिक सिद्धार्थ ने दिया है। कैमरा डैनियल व विकास सिंगरोहा व सह-कैमरामेन अजय निर्माण आदि कर रहे हैं। फिल्म भूत है को जुलाई 2016 मे आलइंडिया मेरिलीज होना तह है
एन एस पांचाल ने बताया कि हरियाणा के 25 प्रतिशत कलाकारों को काम करने का मौका दिया जा रहा है। इन्होंने ने कहा कि हरियाणा सरकार को चाहिए िकवह अपनी संस्कृति को बचाने के लिए हरियाणवी कलाकारों और प्रोडक्शन को बचाने के लिए सबसिडी देने पर ध्यान दे। इस फिल्म में भी ज्यादातर दृष्यों का फिल्मांकन हरियाणवी संस्कृति पर ही किया जाएगा। एन. एस. पांचाल हरियाणवी, भोजपुरी, पंजाबी व हिन्दी फिल्मों में पिछले 25 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। इन्होंने हरियाणा में जन्म लेकर मुम्बई तक का सफर तय करके अपना लोहा मनवाया है। इनके कई सिरियल हिट रहे हैं जो साधना, संस्कार, सहारा वन, शक्ति और सनातन टीवी चैनलों पर प्रसारित हुए हैं।