Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

स्वस्थ भारत अभियान ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

$
0
0
  • नकली दवाइयां बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग

ashutosh k singh
नई दिल्ली/, आईबीएन 7 द्वारा प्रसारित ऑपरेशन ‘यमराज’ के बाद पूरे देश में नकली दवा बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है। इस संदर्भ में स्वस्थ भारत अभियान ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ कर उनको सजा दी जाए। स्वस्थ भारत ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि नकली दवाइयां बनाना व बेचना उतना ही बड़ा जुर्म है जितना किसी का मर्डर करना। 

श्री आशुतोष ने कहा कि गोली चलाने वाला तो कम से कम सामने आकर गोली मारता है, उसकी पहचान संभव है, लेकिन नकली दवाइयों के माध्यम से लोगों को मौत के मुंह में ढकेलने वालों का चेहरा तो कोई पहचान भी नहीं पाता। ऐसे में इस तरह के कृत्यों में संलिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित अपने मांग पत्र में संस्था ने मुख्य रूप से चार बिन्दुओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है- सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, नकली दवाई बनाने वालों के खिलाफ कड़े कानून का प्रावधान हो, ड्रग इंस्पेक्टरों को जवाबदेह बनाया जाए व जिले स्तर पर ड्रग टेस्टिंग लैब की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, ताकि कोई भी आम आदमी संदिग्ध दवा की जांच करा सके। इस पत्र की एक कॉपी केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार व ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को भी प्रेषित किया गया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>