पटना,05 दिसम्बर, जनता दल यूनाईटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के विधान परिषद सदस्य मंजर आलम ने आज परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्री आलम ने यहां बताया कि जदयू के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को उनके विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता समाप्त करने की अर्जी दी थी ।
उन्होंने बताया कि सभापति कोई निर्णय लें इससे पहले ही उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का फैसला किया और आज अपना त्यागपत्र श्री सिंह को भेज दिया । श्री सिंह ने श्री आलम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि श्री आलम की पत्नी जेबा खातून ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के टिकट पर जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव लड़ा था।वह चुनाव हार गयीं थी।