नयी दिल्ली 06 दिसम्बर, वस्तु एवं सेवा कर जैसे महत्वपूर्ण विधेयक पर विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस को साथ लाने की कोशिशों में लगी सरकार ने आज कहा कि विपक्ष के बिना लोकतंत्र अधूरा है और उसे जीवंत नहीं कहा जा सकता। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि के मौके पर आज यहां यहां एक पुस्तक के विमोचन समारोह में कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में सरकार के साथ साथ विपक्ष की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है और विपक्ष के बिना लोकतंत्र अधूरा है और यह जीवंत नहीं बन सकता। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कही गयी श्री सिंह की इस टिप्पणी को सरकार की विपक्ष को साथ लेकर चलने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है।
उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजक श्रम मंत्रालय को श्री खड़गे को आमंत्रित करने पर बधाई देते हुए इस कदम को डा. अंबेडकर के सिद्धांतों के अनुरूप बताया। विपक्ष ने पिछले दो दिनों से विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह के विवादास्पद बयान तथा कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा प्रकरण पर राज्यभा में सरकार को घेर रखा है। सदन की कार्यमंत्रणा समिति ने सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह में जीएसटी और रियल एस्टेट जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को राज्यसभा की कामकाज की सूची में शामिल किया है । सरकार के लिए इस विधेयक को पारित कराना बेहद महत्वपूर्ण है और इसलिए वह अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। दोनों के बीच अभी तक इस मुद्दे पर शह और मात का मामला चल रहा है।