नयी दिल्ली 06 दिसम्बर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डा. भीमराव अंबेडकर को उनकी 60 वीं पुण्यतिथि पर आज यहां भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डा.अंबेडकर की पुण्य तिथि को देशभर में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। श्री मुखर्जी , श्री अंसारी और श्री मोदी ने संसद भवन परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर आज सुबह पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने बाद में टि्वट किया, “ बाबा साहेब डा अंबेडकर को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ” डा. अंबेडकर को देश में संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है । उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के मऊ में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ही उनकी याद में दो सिक्के भी जारी किये ।