नयी दिल्ली 06,) राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए सम विषम नम्बर के आधार पर निजी वाहनों को चलाने के दिल्ली सरकार के फैसले के तहत मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सम नंबर की गाड़ियां चलेंगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के मुताबिक सोमवार, बुधवार अौर शुक्रवार को विषम नंबर की गाड़ियां चलेंगी। सरकार ने शुक्रवार को फैसला किया था कि राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए सम-विषम के निजी वाहन वैकल्पिक दिनों में चलेंगे। श्री जैन ने बताया कि रविवार के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सरकार का यह फैसला नये साल से लागू होगा।
इसके मुताबिक जिन गाड़ियाें का आखिरी नंबर 0,2,4,6,8 है ,उन्हें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाने की अनुमति होगी और जिन कारों का अंतिम नंबर 1,3,5,7,9 है, उन्हें सोम, बुध और शुक्र को चलाने की अनुमति रहेगी। परिवहन मंत्री गोपाल राय के मुताबिक यह व्यवस्था परीक्षण के तौर पर लागू होगी और 15 दिन बाद इसकी समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सात हजार नयी बसें सड़कों पर उतारी जायेगी और लोगों को आनेवाली दिक्कतों का सामाधान सरकार करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।