गुवाहाटी, 06 दिसम्बर, असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में असम गण परिषद(अगप) से गांठ बांधने के प्रयासों का उपहास उड़ाया और कहा कि कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ेगी। श्री गोगोई ने यहां जारी एक बयान में कहा कि भाजपा का मिशन 84 उल्टा पुल्टा हाे गया है और यह पार्टी अपनी कमजोर स्थिति के चलते विपरीत विधारधारा वाली अगप से गठबंधन का प्रयास कर रही है। भाजपा ने दावा किया था कि वह विधानसभा चुनाव में 84 सीटें जीतेगी लेकिन अब वह सोचनीय हालत में हैं और इसी कारण वह दूसरी पार्टी से गांठ बांधने के लिये प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद भाजपा, कांग्रेस को हटाने के लिये दूसरी पार्टियों पर डोरे डाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने और पूर्वोत्तर औद्योगिक एवं निवेश विस्तार नीति को निलंबित किये जाने में विफल रही है। यह सरकार किसी भी तरह केवल सत्ता हथियाना चाहती है।