नयी दिल्ली 06 दिसम्बर, केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयाल ने बिजली क्षेत्र की कंपनियों की वित्तीय और परिचालन क्षमताओं में सुधार लाने के लिए शुरू की गई उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना (यूडीएवाई) में झारखंड के शामिल होने पर वहां के मुख्यमंत्री रघुबर दास को बधाई दी है। आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार झारखंड सरकार ने यूडीएवाई योजना में शामिल होने के लिए बिजली मंत्रालय को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी भेज दी है। झारखंड सरकार से आधिकारिक पत्र मिलने पर श्री गोयल ने ट्वीट कर श्री दास को बधाई दी।
बिजली कंपनियों की वित्तीय और परिचालन क्षमताओं में सुधार लाने के लिए शुरू की गई इस योजना में ब्याज के बोझ, बिजली की लागत और अन्य नुकसानों को कम करने की परिकल्पना की गई है जिससे के दिन रात बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।