चेन्नई बाढ़ पीडि़तों के लिए दी सहायता राषि
पन्ना- देश के महानगर चेन्नई में रिकार्ड तोड़ बारिश के चलते आई भीषणतम बाढ़ से लाखों परिवार प्रभावित हुए है। प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में पीडि़त मानावता की मदद के लिए पन्ना की द्विवेदी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी आगे आई है। कम्पनी की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर जारी 5,000 रूपये की सहायता राशि का चैक अमित द्विवेदी ने पन्ना कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान को सौंपा है। इस दौरान श्री द्विवेदी ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहा कि बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए वे आवश्यकता अनुसार पन्ना से स्वयंसेवकों का एक दल भी चेन्नई भेजने तैयार है। इस पेशकश का कलेक्टर ने स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी कोई आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर श्री चैहान ने बाढ़ पीडि़तों की सहायता हेतु स्वप्रेणा से द्विवेदी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी पन्ना की ओर से सहायता राशि दिये जाने की सराहना करते हुए कहा कि मुसीबत में फंसे लोगों के लिए हमारी छोटी-छोटी मदद भी काफी बड़ी और कारगर साबित होती है।
दिसंबर माह में लगेंगे परिवार कल्याण शिविर
पन्ना 08 दिसंबर 15/जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों के तहत जिलेभर में परिवार कल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने बताया कि पूरे दिसंबर माह में पुरूष तथा महिला नसबन्दी के शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आपरेशन करने के लिए डाॅ0 मीना नामदेव, डाॅ0 एच.एन. शर्मा, डाॅ0 आर.बी. सिंह डाॅ0 त्रिपाठी सतना को तैनात किया गया है। इसके साथ सहयोगी कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि माह के प्रत्येक सोमवार को अजयगढ तथा रैपुरा, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर, अमानगंज एवं पवई तथा शाहनगर में शिविर लगेंगे। प्रत्येक गुरूवार को अजयगढ तथा गुनौर एवं प्रत्येक शनिवार को अमानगंज, पवई तथा शाहनगर में शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ द्वितीय सोमवार को मोहन्द्रा, द्वितीय तथा चैथे बुधवार को सलेहा, चैथे सोमवार को मोहन्द्रा में शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन नसबन्दी आपरेशन किए जाते हैं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रत्येक शिविर में कम से कम 5 लक्षित दम्पत्तियों को प्रेरित कर उनके परिवार कल्याण आपरेशन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी शिविर प्रभारियों को नसबन्दी कराने वाले को शिविर तक ले आने तथा आपरेशन के बाद सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
आंगनवाडी केन्द्रों में स्नेह शिविर लगेंगे 19 दिसंबर तक
पन्ना 08 दिसंबर 15/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिलेभर में चिन्हित 34 आंगनवाडी केन्द्रों में स्नेह शिविर 7 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे हैं। सुपोषण अभियान के द्वितीय चरण के तहत इन 12 दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुशीला कुसराम ने बताया कि कुपोषित तथा अतिकुपोषित शिशुओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्नेह शिविर में कुपोषित बच्चों तथा उनकी माता को दिनभर आंगनवाडी केन्द्र में रखकर विशेष पोषण आहार दिया जाता है। शिशुओं को प्रातः दोपहर तथा शाम में विशेष पोषण आहार दिया जाता है। माताओं को शिशुओं को स्वच्छ रखने तथा घर में उपलब्ध सामग्री से शिशुओं को उचित पोषण आहार देने के संबंध में जानकारी दी जाती है। शिविर में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें लोकगीतों एवं अन्य माध्यमों से महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत पन्ना विकासखण्ड में आंगनवाडी केन्द्र गडीपडरिया, जिगदहा, मकरंदगंज सिमरिया, देवेन्द्रनगर प्रथम तथा देवेन्द्रनगर द्वितीय, बृजपुर, हीरापुर तथा तिलगवा में शिविर लगाए जा रहे है। शाहनगर विकासखण्ड में बिलपुरा, बुद्धरोड, मेहगवा छक्का, सिमरीकला, बगरोड, जमुनिया, टिकुलपौडी तथा अजयगढ विकासखण्ड में बीरा, हरदी, बडी रूंध, धरमपुर, विश्रामगंज एवं पाण्डेयपुरवा में शिविर लगाए जा रहे हैं। गुनौर विकासखण्ड में आंगनवाडी केन्द्र पटनाकला, करहिया, सिठौली, कठवरिया, टिकरिया, रामपुर तथा पगरा एवं पवई विकाखण्ड में नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 10, कोठी, पिपरिया तिवारी, हडा तथा करही में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में चिन्हाकिंत 382 कम कुपोषित बच्चों का पोषण स्तर बढाने के प्रयास किए जाएंगे।
कलेक्टर ने की 137 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई
पन्ना 08 दिसंबर 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान, एडीएम अनिल खरे तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने 137 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में उपचार सहायता, पेंशन भुगतान, खाद्यान्न वितरण, मजदूरी भुगतान तथा भूअर्जन की राशि के भुगतान के आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का एक सप्ताह में निराकरण करें। साप्ताहिक टी.एल. समीक्षा बैठक में निराकरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।जनसुनवाई में कलेक्टर ने ग्राम रेगुवा के आवेदक कुदुवा साहू तथा हल्की साहू को लंबित पेंशन के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बताया कि आवेदकों को सितंबर 15 तक की पेंशन पोस्ट आफिस के माध्यम से तथा अक्टूबर एवं नवंबर माह की पेंशन बैंक खाते में जारी कर दी गई है। जनसुनवाई में ग्राम गडीकरहिया के किशोरी पटेल तथा 16 अन्य किसानों ने राहत राशि से अमानगंज स्टेट बैंक द्वारा ऋण राशि काटने की शिकायत की। कलेक्टर ने इस पर कडी आपत्ति जाहिर करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक को संबंधित शाखा प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंनेे कहा कि किसानों को प्राकृतिक आपदा में जो राहत राशि दी जा रही है बैंक उसमें किसी तरह की कटौती न करें। यदि उनके द्वारा राहत राशि में कटौती अथवा ऋणों की वसूली की गई तो दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई में राजकुमारी कोरी निवासी देवराभापतपुर तथा राजकुमारी कुशवाहा निवासी खपटहा ने परिवार कल्याण आपरेशन होने के बाद संतान होने की शिकायत की। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दोनों आवेदकों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में गुनौर निवासी ममता सेन ने इंदिरा आवास योजना की दूसरी किश्त तथा सुमन लाल एवं जगदम्बा खरे ने शौचालय निर्माण की राशि प्रदान करने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को तीन दिवस में राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम हिनौती के आवेदक शैलेन्द्र द्वारा पंचायत में जुलाई माह से मनरेगा का कोई भी निर्माण कार्य न चलने के बावजूद मस्टर रोल जारी होने एवं 12 व्यक्तियों के नाम से फर्जी मजदूरी भुगतान की शिकायत की। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दो दिवस में मामले की जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम कचनारा निवासी कल्याण सिंह द्वारा भूअर्जन का मुआवजा देने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि एक माह में मुआवजा प्रदान किया जाएगा। ग्राम पटनाकला के भूअर्जन के कई आवेदन पत्रों के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि तीन दिवस में सभी किसानों के खाते में राशि प्रदान कर दी जाएगी। जनसुनवाई में पन्ना नगरपालिका की वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद द्वारा वार्ड के 83 व्यक्तियों के नाम खाद्यान्न पात्रता सूची से हटाने के कारण गरीबों को खाद्यान्न न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को पात्र व्यक्तियों के नाम तत्काल जोडने तथा सूची से नाम पृथक करने के लिए उत्तरदायी पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम विरवाही की आवेदिका केशकली द्वारा आवास योजना की दूसरी किश्त, मुल्लू रैकवार द्वारा उपचार सहायता तथा निःशक्त कुंवर बाई द्वारा बीपीएल सूची में शामिल करने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को 7 दिवस में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पेयजल कार्यक्रम प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न, छात्राओं ने पेयजल संरक्षण एवं स्वच्छता पर निकाली रैली
पन्ना 08 दिसंबर 15/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड पन्ना द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंर्तगत विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत पवई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया के भवन में किया गया। जिसमें रमेष प्रसाद पटेल प्राचार्य, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल पूर्व सरपंच एवं जन प्रतिनिधि तथा केदार महाराज विद्यायक प्रतिनिधि पवई के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम के पूर्व शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सिमरिया की छात्राओं द्वारा पेयजल संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर स्कूल रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली छात्राओं द्वारा नारे की तख्तिओं के साथ नारे लगाते हुऐ पूरे गाॅव में भ्रमण कर नलजल योजना के विस्तार हेतु जनसहभागिता राशि देने, पेयजल संरक्षण तथा स्वच्छ ग्राम बनाने एवं नल कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित किया। जिससे हमारा ग्राम सिमरिया आदर्श जल ग्राम शीघ्र बने। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिला सलाहकार चंद प्रकाश गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के उदेश्यों के साथ जनसहभागिता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि महेवा को आदर्श गा्रम बनाने के लिये पेयजल संकट को शीघ्र दूर करना अति आवश्यक है। इस हेतु पीएचई विभाग द्वारा नलजल योजना की आवर्धन योजना बनाने हेतु सर्वे किया गया। जिसमें योजना की अनुमानित लागत का शासन के नियमानुसार तीन प्रतिशत जनसहभागिता राशि पेयजल उप समिति सिमरिया के बचत खाते में जमा कराने के लिए ग्रामवासियों एवं उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया गया। जिससे ग्राम के पेयजल संकट को दूर किया जा सके। जन सहभागिता राशि जमा करने हेतु उपस्थित समुदाय द्वारा सहमति दी गई। इस कार्यक्रम में राजकुमार पौरणिक, बाल चन्द्र जैन, आर.के. दोहरे उपयंत्री, रंजना रैकवार व अनुरूध चैरसिया विकासखण्ड समन्वयक पीएचई, स्कूल षिक्षिकों के साथ साथ प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
जरधोवा में मुख्यमंत्री से मिली स्व सहायता समूह की महिलाएं
पन्ना 08 दिसंबर 15/जिलेभर में आजीविका मिशन परियोजना तथा पूर्व की डीपीआईपी परियोजना से हजारों महिलाएं जुडी हुई हैं। महिलाओं के समूह परियोजना से जुडकर स्वरोजगार सामाजिक चेतना तथा ग्राम विकास के कार्य कर रही हैं। गत दिवस ग्राम जरधोवा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान से समूह की महिलाओं ने भेंट की। उन्होंने ग्राम विकास की गतिविधियों की जानकारी दी।जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पीले एवं गुलाबी परिधान पहने स्व-सहायता समूहों की बहनों ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने जरधोवा ग्राम में संचालित स्व-सहायता समूहों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी षिवहरे ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि आजीविका मिषन अंतर्गत 16 समूहों के माध्यम से आजीविका गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके साथ-साथ रोजगार एवं पशुपालन के माध्यम से समूह से जुड़े परिवारो को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रगति पर प्रषन्नता व्यक्त की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार समूह के माध्यम से आगे बढ़ने हेतु षुभकामनाएं दी।
नेशनल मेगा लोक अदालत 12 दिसंबर को
पन्ना 08 दिसंबर 15/जिला न्यायालय परिसर में 12 दिसंबर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया कि मेगा लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर यान दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इस्टूमेंट एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय राजस्व न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, प्ली-बारगेनिंग, विड्रावल क्रिमीनल, केसेस (एफ.आर.), सहकारिता केसेस, क्रिमीनल, समरी, विद्युत प्रकरणों, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, मोबाइल कम्पनियों, विभिन्न बीमा कम्पनियों के केसेस जिले में भू-अर्जन प्रकरण, राजस्व प्रकरण, नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम विभाग, बैंक, विद्युत विभाग तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में निपटाए गए प्रकरण से आपस में मधुर संबंध स्थापित होते हैं तथा व्यय व समय की बचत होती है। लोक अदालत में पारित आदेश व निर्णय की अपील नही होती है जिस कारण विवाद का अंतिम रूप निराकरण होता है। जिन व्यक्तियों के न्यायालय में प्रकरण लंबित है उनसे अपील है कि नियत दिनांक के पूर्व संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करवाएं ताकि भविष्य में खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं।
होम स्टेट इंदिरा आवास योजना की राशि जारी
पन्ना 08 दिसंबर 15/इंदिरा आवास होम स्टेट योजना की दूसरी किश्त की राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि राशि जनपद पंचायतों के माध्यम से हितग्राहियों को प्रदान की जा रही है। जिन हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हो गई है वे निर्माणाधीन कुटीर के फोटोग्राफ जनपद पंचायतों में प्रस्तुत करके राशि की तत्काल मांग करें। उन्हें दूसरी किश्त की राशि तत्काल जारी कर दी जाएगी। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिव होम स्टेट से गत वर्ष स्वीकृत सभी आवासों के हितग्राहियों को इस संबंध में आवश्यक सूचना प्रदान करें। हितग्राहियों से फोटोग्राफ प्राप्त होते ही उन्हें बैंक खाते में दूसरी किश्त की राशि तत्काल जारी करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी।
होम स्टेट इंदिरा आवास योजना की राशि जारी
पन्ना 08 दिसंबर 15/इंदिरा आवास होम स्टेट योजना की दूसरी किश्त की राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि राशि जनपद पंचायतों के माध्यम से हितग्राहियों को प्रदान की जा रही है। जिन हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हो गई है वे निर्माणाधीन कुटीर के फोटोग्राफ जनपद पंचायतों में प्रस्तुत करके राशि की तत्काल मांग करें। उन्हें दूसरी किश्त की राशि तत्काल जारी कर दी जाएगी। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिव होम स्टेट से गत वर्ष स्वीकृत सभी आवासों के हितग्राहियों को इस संबंध में आवश्यक सूचना प्रदान करें। हितग्राहियों से फोटोग्राफ प्राप्त होते ही उन्हें बैंक खाते में दूसरी किश्त की राशि तत्काल जारी करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी।