नागरिकों की परेषानियों का जनसुनवाई में किया गया निराकरण
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को दिए निर्देष
खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. एम. के. अग्रवाल ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल एवं श्रीमती माला श्रीवास्तव, सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में धनगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ भृत्य श्री योगेष गीते ने वेतन भुगतान न होने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को संबंधित भृत्य का वेतन भुगतान कराने के लिए निर्देष दिए।
फसल क्षति के लिए दिलायें मुआवजा
खण्डवा तहसील के ग्राम पोखरकलां निवासी राधा बाई व कड़वा एवं पंधाना तहसील के ग्राम शाहपुरा निवासी काकू पिता रतन, ने जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से फसल क्षति की मुआवजा राषि बहुत कम मिलने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने खण्डवा व पंधाना के तहसीलदारों को मामले का परीक्षण कर क्षति अनुसार राहत दिलाने के निर्देष दिए। इसी तरह पिपलोद के ओमप्रकाष तथा विजय बहादूर ने भी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से फसल क्षति की मुआवजा राषि बहुत कम मिलने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने खण्डवा के तहसीलदार को मामले का परीक्षण कर क्षति अनुसार राहत दिलाने के निर्देष दिए। सिंगोट निवासी बाबुलाल ने अपनी फसल में हुई क्षति के लिए मुआवजा न मिलने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को मौका मुआयना कर क्षति अनुसार राहत दिलाने के निर्देष दिए।
विद्युत कनेक्षन दिलाया जाये
खण्डवा तहसील के ग्राम पिपल्यातहार निवासी गुलाब सिंह सिंदे ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को बताया कि उनके द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर से कनेक्षन के लिए राषि जमा करा दी गई ह,ै लेकिन अभी तक उनके नाम कनेक्षन नही दिया गया है। उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनी के उपयंत्री को निर्देष दिए कि आवेदक को तत्काल कनेक्षन दिलायें। हरसूद विकासखण्ड के ग्राम षिवरिया निवासी बुखारदास पिता लालचंद ने गांव के ही अनिल एवं कला बाई द्वारा आवेदक के खेत में कपिल धारा कूप दर्षाकर राषि निकाल लेने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कानूड़े को मामले की जांच कर दोषियों को दण्डित कराने के निर्देष दिए।
कपिल धारा कूप की द्वितीय किष्त एवं मकान क्षति की राहत राषि दिलाने के निर्देष
खण्डवा तहसील के ग्राम मोकलगांव निवासी सीताराम पिता शंकर ने कपिल धारा योजना के तहत कूप निर्माण की शेष राषि भुगतान न होने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कानूड़े को मामले की जांच कर शेष राषि भुगतान कराने के निर्देष दिए। खण्डवा तहसील के ग्राम रामपुरी रैयत निवासी गुलजार सिंह ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर आंधी तूफान में उसका मकान ध्वस्त हो जाने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने नायब तहसीलदार खण्डवा को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राहत दिलाने के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
खेत का रास्ता खुलवानें व खेत तक पानी पहॅुंचाने के निर्देष
ग्राम बिजोराभील निवासी रूपेष मण्डलोई ने अपने खेत में जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण रास्ता बंद होने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की तथा रास्ता खुलवाने की मांग की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को अतिक्रमण हटवाने के निर्देष दिए। पुनासा तहसील के ग्राम गेहलगांव निवासी मनोहर, सुभाष एवं रवि ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर उद्वहन सिंचाई योजना की लाईन बंद होने से किसानों को पानी न मिलने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने उपसंचालक कृषि को आवेदन पर तत्काल कार्यवाही कर किसानों के खेतों तक पानी पहॅुंचाने की व्यवस्था के लिए आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिए।
पंचायत की धांधलियों की होगी जांच
ग्राम छैगांवदेवी निवासी तुकाराम ने ग्राम पंचायत में की जा रही अनियमितताओं की षिकायत करते हुए धांधलियों की जांच के लिए कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत छैगांवमाखन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पंचायत के कार्यो की जांच कर अनियमितता के लिए जिम्मेदार कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए। गणेष तलाई निवासी राजेष दुबे ने पटवारी द्वारा नक्षे की प्रमाणित प्रतिलिपि न दिए जाने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को आवेदक को राजस्व नक्षा दिलाने के निर्देष दिए।
शांति समिति की बैठक 12 को
खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - आगामी दिनों में मनायें जाने वाले पर्वो पर शांति व्यवस्था बनायें रखने के उद्देष्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 12 दिसम्बर को आयोजित की गई है। नगर दण्डाधिकारी खण्डवा श्री अरविंद चौहान ने बताया कि यह बैठक कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की गई है।
राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतिगिता के लिए खिलाड़ी चयनित
खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि भोपाल मंे 10 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के लिए खण्डवा जिले से 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि बॉलीवाल प्रतियोगिता के लिए खण्डवा जिले से श्री सिद्धार्थ हिरामनी, खो-खो प्रतियोगिता के लिए वैष्णवी सबकाले व प्रियांषी गुप्ता का चयन हुआ है। इसके अलावा बॉलीवाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में यामिनी मुसले एवं दिव्यानी सिंह, खो-खो बालक वर्ग में आयुष भावसार, ऐथेलेटिक्स बालिका वर्ग में रीनू , कनेष एवं कुमकुम दाड़कर का चयन हुआ है।
राजीव गांधी खेल अभियान के लिए टीम चयनित
खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि राजीव गांधी खेल अभियान के तहत संभागीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले से टीम चयनित कर संभागीय खेलकूद अधिकारी को जानकारी भेजी गई है। बेडमिंटन के लिए चयनित टीम में टीना फूलमाली, मोनिका फूलमाली, हर्षिता, रजनी व सुप्रिया फूलमाली का चयन किया गया है। खो - खो प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम में खुषबू दषोरे, पूजा पटेल, स्नेहल गायकवाड़, प्रियांषी, प्रियल पालीवाल, वैष्णवी, जानवी, अनमोल सेनी, भूमिका पटेल, आरती वर्मा, विधिता राठौर व आरती उपाध्याय का चयन किया गया है। कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम में पूजा पाल, रष्मि पाल, अंकिता, साहिन, आरती, पूजा नरवरे, सोनिका एकले, तुलसी सेनी, कीर्ति व रीमा रावत का चयन किया गया है। बॉलीवॉल की टीम में पुनासा की मुष्कान केवट, पूर्णिमा, मुष्कान सोनी, रोषनी, वेदिका रघुवंषी, मिनाक्षी कुषवाह, पूजा बडोले, काजल यादव, श्रृष्टी पंवार, स्नेहा जायसवाल व निकिता पंवार शामिल की गई है। ऐथेलेटिक्स में 100 मीटर एवं शॉटपूट के लिए निकिता मालाकार, 200 मीटर दौड़ के लिए यषस्वी गुप्ता, 400 मीटर के लिए ऋतु मोहारे, 800 मीटर के लिए सकू , 1500 मीटर के लिए सुनिता, 3000 मीटर के लिए सरिता मोरे, लांग जम्प के लिए पूजा राजपाली एवं डिस्कस थ्रो के लिए दिप्ती बिड़ला का चयन किया गया है। टीम के मेनेजर मनोज कुमार गोलाइत रहेंगे। दल प्रभारी सुश्री दुर्गा वास्कले को बनाया गया है।
आधार पंजीयन संबंधी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 10 दिसम्बर तक करें
खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा में आधार किट पर कार्य करने हेतु ऑपरेटरों की परीक्षा का आयोजन आगामी सप्ताह में होना प्रस्तावित किया गया है। ई- गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा के जिला प्रबंाध्क ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आधार परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पोर्टल uidai.nseitexams.com पर फॉर्म भरकर एमपी ऑनलाईन के अधिकत कियोस्क अथवा एसबीआई चालान के माध्यम से भुगतान कर आवेदन तथा चालान की प्रति इस कार्यालय को दिनांक 10 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।