नगर परिषद मझौली के आम निर्वाचन 2015 के लिए श्री आर्य प्रेक्षक नियुक्त
सीधी 08 दिसम्बर 2015 अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा0एम.पी.पटेल ने बताया कि नगर परिषद मझौली के आम निर्वाचन 2015 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एस.सी.आर्य आइएएस (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 पटेल ने बताया कि निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक श्री आर्य प्रथम चरण में 8 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक भ्रमण कार्यक्रम नियत है। प्रेक्षक श्री आर्य का दूरभाष नम्बर 9425041601 है। वे विश्राम भवन मझौली में ठहरेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रेक्षक श्री आर्य से व्यक्तिगत रूप से या उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आधार पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी
सीधी 08 दिसम्बर 2015 अपर कलेक्टर डा0एम.पी.पटेल ने विकासखण्ड मझौली की ग्राम पंचायत थांेगा के सचिव हरिहर विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत डांगा, लामीपाठी के सचिव उमेश सिंह एवं ग्राम पंचायत जोवा बड़वाही के सचिव रामचरित्र केवट द्वारा आधार पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने और विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत में उपलब्ध इनवर्टर या बैटरी की व्यवस्था न करने पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अपर कलेक्टर श्री पटेल ने थोगा के सचिव हरिहर विश्वकर्मा को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि 2 दिसम्बर एवं 3 दिसम्बर को आधार पंजीयन कैम्प में विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहने पर वैकल्पिक विद्युत की व्यवस्था नहीं की गई जिससे आधार पंजीयन कैम्प की प्रगति वाधित हुई है। उन्होंने ग्राम पंचायत डांगा, लामीपाठी के सचिव उमेश सिंह को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि दिनांक 19 नवम्बर, 20 नवम्बर एवं 21 नवम्बर तथा 26, 27 एवं 30 नवम्बर को आधार पंजीयन शिविर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह अवरूद्ध रहने पर भी वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था नहीं की गई जिससे आधार पंजीयन कैम्प की प्रगति वाधित हुई। अपर कलेक्टर श्री पटेल ने ग्राम पंचायत जोवा, बड़वाही के सचिव रामचरित्र केवट को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि 22 एवं 23 नवम्बर को ग्राम जोवा में तथा 24 एवं 25 नवम्बर को बड़वाही में आधार पंजीयन शिविर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से अवरूद्ध रहने पर भी वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था नहीं की गई जिससे आधार पंजीयन शिविर की प्रगति बाधित हुई है। अतः तीनों सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
जिला इकाई की बैठक 17 दिसम्बर को आयोजित होगी
सीधी 08 दिसम्बर 2015 जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक डा0 के.एम.द्विवेदी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गठित जिला इकाई की बैठक 17 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई है। जिला परियोजना समन्वयक डा0द्विवेदी ने बताया कि बैठक में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का युक्तियुक्तकरण, वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2016-17 के संबंध में चर्चा, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने 5 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये इनाम की घोषणा की
सीधी 08 दिसम्बर 2015 पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिन्दल ने 5 फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने जिस पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके 20 हजार रूपये इनाम की घोषणा की है। इनाम वितरण करने का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती जिन्दल ने बताया कि थाना रामपुर नैकिन के ग्राम मलदेवा के अतुल द्विवेदी पिता राममिलन द्विवेदी एवं अंकुल द्विवेदी पिता हीरालाल द्विवेदी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। उन्होंने थाना रामपुर नैकिन के ग्राम झगरी के शिव नरेश शुक्ला पिता रामनरेश शुक्ला की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये बृजेश कुमार साकेत पिता शिकरण साकेत की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपए एवं झगरी ग्राम की हाउसिंग बोर्ड कालोनी सीधी की श्रीमती विनीता शुक्ला पत्नी अवनीश शुक्ला की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है।
तीन शैक्षणिक सत्र की छात्रवृत्ति का भुगतान न करने पर प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी
सीधी 08 दिसम्बर 2015 जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर ने शैक्षणिक सत्र 2013-14, 2014-15 एवं 2015-16 की छात्रवृत्ति का शतप्रतिशत भुगतान न करने पर प्राचार्य एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर ने प्राचार्यों को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि आप द्वारा शतप्रतिशत छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान न कर घोर लापरवाही बरती जा रही है। समय-समय पर निर्देश देने के बाद भी छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए मानसिक रूप से परेशान होकर अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं। छात्रवृत्ति भुगतान कार्य को सर्वाच्च प्राथमिकता दी जाय और शतप्रतिशत छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाय।
विद्युत चोर गए जेल
सीधी 08 दिसम्बर 2015 म0प्र0पू0क्षे0वि0वि0कं0लि0 के कार्यपालन अभियंता डी.के.खरे ने बताया कि कमर्जी थाना के ग्राम डिहुली के रामदरश मिश्रा पिता शिवनाथ प्रसाद मिश्रा एवं अमहा थाना कमर्जी के राजेन्द्र प्रसाद दुबे पिता अनिरूद्ध प्रसाद दुबे जो कि विद्युत चोरी करते पाए जाने पर विशेष न्यायाधीश (विद्युत) द्वारा 11 दिसम्बर 2015 तक के लिए जिला जेल भेज दिया गया है।
विद्युत चोरो को भेजा जेल
सीधी 08 दिसम्बर 2015 म0प्र0पू0क्षे0वि0वि0कं0लि0 के कार्यपालन अभियंता डी.के.खरे ने बताया कि सीधीखुर्द के राज कुमार गुप्ता पिता नन्द कुमार गुप्ता को विद्युत चोरी करते पाए जाने पर 5 हजार 536 रूपये क्षतिपूर्ति राशि एवं राजीनामा राशि 500 रूपये जमा न करने के कारण विशेष न्यायाधीश विद्युत द्वारा 6 माह का सश्रम कारावास की सजा एवं 15 हजार रूपये अर्थदण्ड के रूप में दण्डित किया गया एवं आरोपियों को जेल भेज दिया गया। कार्यपालन अभियन्ता ने कहा कि विद्युत उपयोग करने के पहले वैधानिक कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें ताकि समाज में आपकी प्रतिष्ठा बनी रहे।
नगर परिषद मझौली में आज अध्यक्ष पद हेतु 6 एवं पार्षद पद हेतु 70 नाम निर्देशन पत्र भरे गए
सीधी 08 दिसम्बर 2015 नगर परिषद मझौली के रिटर्निंग आफीसर एम.पी.बरार ने बताया कि आज 8 दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्र भरने के अंतिम दिवस अध्यक्ष पद के लिए 6 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं। इससे पूर्व अध्यक्ष पद के 7 नाम निर्देशन पत्र भरे गए थे। इस प्रकार से अध्यक्ष पद के लिए कुल 17 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं। रिटर्निंग आफीसर श्री बरार ने बताया कि आज 8 दिसम्बर को पार्षद पद के लिए कुल 70 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं। इससे पूर्व 31 नाम निर्देशन पत्र भरे गए थे। इस प्रकार से अब तक पार्षद पद के लिए कुल 101 नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं।