Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
सांसद भूरिया ने पेटलावद गुनहगार को बताया जिंदा, बयान से भाजपा के आरोपों की हुई पुश्टि

झाबुआ---पेटलावद ब्लास्ट कांड के मुख्य आरोपी राजेन्द्र कांसवा के बारे में भाजपा प्रदेषाध्यक्ष से लगाकर जिला स्तरीय भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाकर आरोपी का संबंध कांग्रेस से होना बताया था। इस बात की पुश्टि कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने यह बयान देकर कर दी है कि कांसवा अभी जिंदा है। अधीक्षक के बयान अनुसार अभी राजेन्द्र कांसवा की मृतक होने की घोशणा डीएनए रिपोर्ट आने के बाद कर दी गई है। उस बयान के बाद सांसद का यह बयान आना कि पेटलावद ब्लास्ट कांड का आरोपी अभी जिंदा है। इस बात को लेकर भाजपा नेताओं ने सीबीआई एवं प्रदेष सरकार से मांग की है कि सांसद कांतिलाल भूरिया ने यह बयान किस आधार पर दिया है बयान की प्रमाणिकता जांचने हेतु कांतिलाल भूरिया के बयान सीबीआई को लेना चाहिये और यह प्रमाणित करें कि जिंदा होने के बाद कांसवा कहां है। भाजपा नेता एवं प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, सीसीबी बैंक के पूर्व चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया, आदिवासी नेता छीतुसिंह मेडा, अजजा मोर्चे के महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाष षर्मा आदि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि सांसद कांतिलाल भूरिया के बयानों की गहराई से जांच करना चाहिये कि इन्होंने किस आधार पर उसके जिंदा होने का बयान दिया है। इससे सिद्ध होता है कि राजेन्द्र कांसवा से कांग्रेस सांसद व उनके नेताओं के गहरे संबंध थे।

नारायणलाल  एवं सज्जनबाई की पूण्य स्मृति में आयोजित होगा निषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर 
  • नेत्र एवं दंतरोग परीक्षण एवं परामर्ष भी रहेगा उपलब्ध

झाबुआ---जनसेवा संघ झाबुआ के तत्वावधान में स्वर्णकार समाज के प्रादेषिक उपाध्यक्ष पुश्पकरण सोनी द्वारा मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए अपने स्वर्गीय माता पिता  नारायणलाल सोनी एवं श्रीमती सज्जनबाई सोनी की पूण्य स्मृति में 15 दिसम्बर को षासकीय चिकित्सालय परिसर झकनावदा में निषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्ष षिविर का आयोजन किया जारहा है । पुश्पक ज्वैलर्स के कमलेष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि  मंगलवार 15 दिसम्बर कोि आयोजित इस षिविर में प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सा विषेशज्ञ डा. रमेष भयल एवं डाॅ.श्रीमती मीना भायल द्वारा सभी प्रकार के रोगों की निषुल्क जांच कर परामर्ष दिया जावेगा तथा षिविर स्थल पर मरीजों को निषुल्क दवाईया प्रदान की जावेगी । षिविर में प्रसिद्ध दंत विषेशज्ञ डाॅ. वैभव सुराणा डेंटल सर्जन द्वारा भी दांतों के समस्त रोगों की निषुल्क जांच कर परामर्ष दिया जावेगा । वही दृश्टि नेत्रालय दाहोद के विषेशज्ञों की टीम द्वारा आंखों के सभी रोगी की जांच की जावेगी । इस अवसर पर आंखों की जांच के बाद जिन लोगों के नेत्र आप्रेषन होना है उन्हे दृश्टि नेत्रालय के वाहन से निषुल्क दोहद लाया ले जाया जावेगा, मरीज अपने साथ एक सहयोग भी ले जासकेगें । दाहोद में आप्रेषन, रहने खाने की निषुल्क व्यवस्था रहेगी । षिविर में मरणोपरान्त नेत्रदान के स्वेच्छिक घोशणापत्र भी भरवाये जावेगें । श्री सोनी ने अंचल एवं क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि मानव सेवा माधव सेवा के इस महान कार्य में सहयोग प्रदान करे तथा निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का लाभ उठावें ।

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव सभी मंडलों में सम्पन्न
  • झाबुआ नगर मंडल की 8 समितियों के अध्यक्षों  की हुई घोशणा

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक निर्वाचन में 6 एवं 7 दिसम्बर को सम्पन्न हुए समितियों के निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रदेष भाजयुमो अध्यक्ष अमदीप मौर्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे के मार्ग दर्षन एवं महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर की देखरेख में जिले के सभी 11 मंडलों में संपन्न हुए ।मंगलवार को  नगर मंडल झाबुआ के निर्वाचन अधिकारी मनोहर सेठिया द्वारा  नगर के सभी नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्पन्न किये गये समिति चुनावों के परिणाम के अनुसार झाबुआ नगर के 18 वार्डो के समिति अध्यक्षों एवं सचिवों की घोशणा कर दी गई । तदनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 1 के लिये समिति अध्यक्ष सुनील पण्डा, वार्ड 2 के लिये अब्दुला, वार्ड 3 के लिये गुलरेज कुर्रेषी, वाडद्य 4 के लिये अनोखीलाल महोगिया, वार्ड 5 के लिये चेतना चैहान, वाडद्य 6 के लिये अर्पित जैन, वार्ड 7 के लिये कामील भाई, वार्ड 8 के लिये लीलत जैन, वार्ड 9 के लिये जितेन्द्र षर्मा, वार्ड 10 के लिये दिनेष बैरागी, वार्ड 11 के लिये राजू अजनार, वार्ड 12 के लिये  गजेन्द्र रिंकू सिसौदिया, वार्ड 13 के लिये अजय गणावा, वार्ड 14 के लिये राजश्री परमार, वार्ड 15 के लिये विवके मेडा, वार्ड 16 के लिये लक्ष्मी बेन, वार्ड 17 के लिये योगेन्द्र नाहर एवं वार्ड 18 के लिये राकेष षर्मा को समिति अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोशित किया गया है । इसी तरह श्री सेठिया ने  नगर के सभी अठारह वार्डो के लिये सचिवों की घोशणा की गई है जिसमें वार्ड 1 से महेद्यन्द्र पंवार एवं लोकेन्द्र कहार, 2 के लिये अनवर कुरेषी एवं नरेन्द्र पंवार, वार्ड 3 के लिये अजहरषाह एवं सादीक पप्पु, वार्ड 4 के लिये योगेन्द्र ब्रजवासी, वार्ड 6 के लिये भावना पालिवाल एवं आषीश देराश्री, वार्ड 7 के लिये जुनेदखान एवं अनीस मंसुरी, वार्डद्य 8 के लिये विक्रांत परमार एवं विमल दाणी, वार्ड 9 के लिये अमीत माली एवं सतीष कहार, वार्ड 10 के लिये रेखा सुनील षर्मा एवं गोपाल करमदिया, वार्ड 12 के लिये निवेदिता सक्सेना एवं मनीशा त्रिवेदी, वार्ड 14 के लिये सीता सोलंकी एवं उमंग जैन, को सचिव के पद पर निर्वाचित होने की घोशणा की गई है ।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण

jhabua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में केशवसिंह निवासी कुन्दनपुर ने नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कुन्दनपुर से दुकान के विस्तारीकरण के लिए पांच लाख रू. का सी.सी.लोन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सेवा निवृत्त आरक्षक 20, निवासी मलिन बस्ती बरवेट तहसील पेटलावद के लक्ष्मण सिंह नंदाजी ने पेंशन का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया। उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राणापुर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुन्दनपुर में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 वी तक के बच्चों को वर्ष 2013, 2014 एवं 2015 की छात्रवृति का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। राजूबाई रसोईयन कन्या आश्रम करवड ने रसोइयन के पद पर पुनः नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में आये आवेदक दीपक पिता हमोर निवासी पेटलावद का सीमाकंन आज ही करके शाम को रिपोर्ट करने के लिए तहसीलदार पेटलावद को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आदेशित किया। श्रीमती शांति पति बालू निवासी देवीगढ तहसील थांदला ने नसंबदी आॅपरेशन में त्रृटि व लापरवाही से पुनः बच्चा हो जाने पर मुआवजा राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। निःशक्त सूरजमल पिता कालू निवासी रायपुरिया तहसील पेटलावद ने रोजगार उपलब्घ करवाने के लिए आवेदन दिया। बागलिया पिता जोखिया निवासी ग्राम भूतेडी विकासखण्ड रमा ने परमार फलिये की विद्युत लाईन जुडवाने के लिए आवेदन दिया। गुमान पिता भीलू निवासी जसोदा हिरजी तहसील झाबुआ ने कलमोडा से जसोदा हिरजी तक का रोड दुरूस्त करवाने के लिए आवेदन दिया।

शौर्या दल के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ---गाॅव-गाॅव में समाज को हिंसा एवं अत्याचार से बचाने के लिए जागरूक करने के लिए गठित शौर्या दल को कार्य एवं उत्तरदायित्व के संबंध में प्रशिक्षण देने के लिए महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों अधिकारो एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आज 8 दिसम्बर से जिले के सभी 6 ब्लाकों के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देने के लिए अपना होटल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ हुई। प्रशिक्षण 9 दिसम्बर को संपन्न होगा। प्रशिक्षण के बाद मास्टर्स ट्रेनर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के शौर्या दल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर एडीसन एस पी, सीमा अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस.जमरा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल, जनसम्पर्क अधिकारी अनुराधा गहरवाल, बाल संरक्षण अधिकारी रूपाली जैन स्थानीय परिवाद समिति अध्यक्ष श्रीमती अहिरवार सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम में एडीसनल एसपी सीमा अलावा ने महिला संबंधी कानूनों की जानकारी दी एवं विभिन्न क्राइमो की धाराओं को बताया। सभी से आहवान किया कि गाॅव की हर महिला को शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जाये एवं बोलने में झिझक नहीं रखे। जो भी घटना हो, सच बताये।

अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को

झाबुआ---अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थानीय सामुदायिक भवन खेलकूद भवन डी.आर.पी. परिसर झाबुआ में प्रातः 11 बजे से ‘‘मानव अधिकार एवं सुशासन‘‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य म0प्र0 शासन द्वारा आम नागरिकों, गरीबों एवं असहाय व्यक्तियों के लिए बनाई गई योजनाओं को पूर्ण निष्ठा से क्रियान्वयन हेतु प्रेरित करना तथा नियमों के अनुरूप समयावधि में कार्यवाही सुनिश्चित करना तथा सुशासन स्थापित करना है।

गोपाल पुरस्कार के लिए कार्यक्रम 10 दिसम्बर को

झाबुआ----भारतीय नस्ल (देशी) पशु पालन को प्रोत्साहित करने हेतु गोपाल पुरस्कार योजना प्रदेश में लागू की गई है। जिले में उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु 10 दिसम्बर को कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा जिला झाबुआ के परिसर में प्रातः 9.00 बजे से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली गायो के पशु मालिको को 08 दिसम्बर को सायं काल तक पशुपालन कार्यालय झाबुआ के प्रागंण में बुलाया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रूपये 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार रूपये 25 हजार, तृतीय पुरस्कार रूपये 15 हजार एवं 7 सांत्वना पुरस्कार प्रति पुरस्कार रू. 5 हजार दिये जायेंगे।

13 दिसम्बर तक समग्र पोर्टल पर छात्रों को मेप करके छात्रवृति वितरण सुनिश्चित करे-- कलेक्टर

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समग्र पोर्टल पर विद्यार्थियों की मेंपिंग एवं छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी संकुल प्राचार्यो को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि वर्ष 2013-14, 2014-15 एवं 2015-16 की छात्रवृति का वितरण करने के लिए सभी विद्यार्थियों को समग्र पोर्टल पर मेप कर 13 दिसम्बर तक छात्रवृति का  वितरण सुनिश्चित करे। जिन संकुल प्राचार्यो द्वारा कार्य समयावधि में पूर्ण नहीं किया जाएगा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को सूखा पीडित किसानो को तत्काल राहत राशि वितरित करने के निर्देश भी दिये एवं मतदाता दिवस मनाने के लिए आवश्यक तैयारिया करने तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोडने तथा उन्हें ईपिक कार्ड वितरित करने के लिए निर्देशित किया।

आयशर चालक ने युवक को रोंदा

झाबुआ---फरियादी जिग्नेश पिता दर्शन भारती, उम्र 24 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि आयशर क्र0 एमपी0-09-जीएफ-3353 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व जितेन्द्र की मो0सा0 को टक्कर मारकर दी, जिससे जितेन्द्र पिता लक्ष्मण भारती, उम्र 18 वर्ष की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 401/15, धारा 279,337, 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि मैं घर के आंगन में खाट पर अकेली सोयी थी, कि आरोपी उदा पिता कमजी गणावा, निवासी देदला आया व खाट पर आकर बैठ गया व बुरी नियत से पैर पकड कर खिचे चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 247/15, धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दहेज की मांग को लेकर विवाहीता को घर से निकाला

झाबुआ--- फरियादिया ओमश्री पिता रामबदन सेंगन, उम्र 23 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि फरियादी की शादी रिती रिवाज से आरोपी ओमसिंह पिता गिरेन्द्र सिंह एवं अन्य एक निवासीगण झाबुआ से हुई थी, शादी के बाद आरोपियों ने फरि0 को दहेज की मांग को लेकर फरि0 को प्रताडित कर अपने धर से भगा दिया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 745/15, धारा 498-ए, 506,34 भादवि एव ंदहेज प्रति0अधि0 1961 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरो ने माछलीया घाट पर ट्रक का काटा तिरपाल, दवाईयो से भरे कार्टुन उतारे

झाबुआ---फरियादी ओमप्रकाश पिता भुरालाल बलाई उम्र 45 वर्ष, निवासी राजगढ जिला धार ने बताया कि फरियादी दवाई के कार्टुन भरकर हालोल से इंदौर के लिये निकला था, जो माछलिया घाट क पास अज्ञात आरोपी ने ट्रक की तिरपाल काटकर दवाई के 810 कार्टुन उतार लिये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 200/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गौवंष काटने का अपराध पंजीबद्ध-आरोपी गिरफ्तार 

झाबुआ---- फरियादी कैलाश पिता रमेश कटारा, उम्र 38 वर्ष, निवासी सेमलिया ने बताया कि नरेन्द्र पिता बाबु परमार एवं अन्य चार आदमी निवासी सेमलिया के एक गाय को काट रहे थे कि फरियादी व अन्य लोगों के पहुचने पर कुल्हाडी व अन्य औजार छोडकर भाग गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 400/15, धारा 4,9 गौवंष अधिनियम 2004 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुमशुदगी के तिन प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी मुलचंद पिता नानुराम अरड, उम्र 32 वर्ष निवासी गोविंदपाडा ने बताया कि गुम इंसान कु0 दिव्या पिता मुलचंद अरड, उम्र 21 वर्ष निवासी गोविंदपाडा की कस्बा पेटलावद से बिना बताई कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में गुम इंसान क्र0 58/15, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही तोलाबाई पति तारसिंह मुणिया, निवासी झाबुआ ने बताया कि गुम इंसान सुमित्रा पिता तारसिंह मुणिया, उम्र 19 वर्ष निवासी झाबुआ की अपने घर से बिना बताई कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना झाबुआ में गुम इंसान क्र0 64/15, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य प्रकरण मे राजु पिता भुरा डामोर, निवासी कयडावद ने बताया कि गुम इंसान कनिता पति राजु डामोर, उम्र 19 वर्ष निवासी बडी कयडावद की अपने घर से बिना बताई कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना झाबुआ में गुम इंसान क्र0 65/15, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ---फरियादी प्रदीप पिता मेसु डामोर, सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतिका भावती पति विजय डिण्डोर, उम्र 25 वर्ष, निवासी नारंदा की जहरीली इवाई पीने से सीएच झाबुआ लाया गया था। ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 48/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>