नयी दिल्ली, 08 दिसंबर, देश में फटाफट क्रिकेट फार्मेट ट्वंटी-20 के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगला संस्करण वर्ष 2016 में नौ अप्रैल से 29 मई तक आयोजित किया जायेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मंगलवार को अाईपीएल-2016 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। दिलचस्प यह है कि आईपीएल-2016 का पहला मुकाबला भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप के फाइनल मैच के पांच दिन बाद खेला जायेगा।
यह आईपीएल का नौवां संस्करण होगा जिसका उद्घाटन समारोह आठ अप्रैल को मुंबई में आयोजित किया जायेगा जबकि आईपीएल-नौ का उद्घाटन और फाइनल मुकाबलों की मेजबानी भी मुंबई ही करेगा। वर्ष 2008 से शुरु हुये इस क्रिकेट टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में मुंबई इंडियंस टीम चैंपियन रही थी। बीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि आईपीएल-9 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी अगले वर्ष बेंगलुरु में छह फरवरी को अायोजित होगी। उन्होंने बताया कि दोनों नयी टीमों राजकोट और पुणे के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिये 40 करोड़ रुपये से 66 करोड़ रुपये की सीमा होगी।