नयी दिल्ली, 08 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने संसद में कांग्रेस के आज के हंगामे पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि उन्हें संविधान में विश्वास है या नहीं? श्री रुडी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने संसद में हंगामा किया, लेकिन यह नहीं बताया कि उसका मुद्दा क्या है, उसे यह संसद और राष्ट्र को बताना चाहिए। इस देश में न्यायपालिका स्वतंत्र है अौर अगर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अदालत ने तलब किया है तो उन्हें इसका जवाब देना चाहिए या ऊपरी अदालत में जाना चाहिए।
संसद में कामकाज में बाधा डालने का कोई कारण नहीं बनता। उन्होंने कहा कि सरकार संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन मुद्दा तो बताना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि क्या श्री गांधी यह चाहते हैं कि नेताओं को अदालती कार्रवाई से मुक्त कर दिया जाए? क्या नेताओं के खिलाफ कोई मामला नहीं चलाया जाना चाहिए? उन्होंने कहा, “राहुल जी को यह बताना चाहिए कि उन्हें संविधान में विश्वास है या नहीं है?” उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने आज संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया, जिससे कोई कामकाज नहीं हो पाया। हालांकि सरकार ने दोनों सदनों में कहा कि वह किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।