अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस दस दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय मानव अधिकार एवं सुशासन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं वक्ता भोपाल के पदमश्री श्री विजयधर श्रीधर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन तथा विशेष अतिथि के रूप में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के गणमान्य नागरिकांे, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारगणों से आग्रह किया कि वे कार्यशाला में दी जाने वाली मानव अधिकार एवं सुशासन के संबंध में जानकारियों से भलीभांति अवगत होकर अपने सुझावो से कार्यशाला को अवगत करा सकते है।
स्मृति चिन्ह भेंट किए
जिले मेें वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो जाने के उपरांत आज जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने वायु सेना के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसी प्रकार वायु सेना के अधिकारियों ने प्रशासन द्वारा भर्ती रैली में पूर्ण सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अपर कलेक्टर को स्मृति चिन्ह भेंट किए। विदिशा के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा वायु सेना के अधिकारीगण मौजूद थे।
आपदा प्रबंधन पर 11 को कार्यशाला
आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल द्वारा जिले की आपदा प्रबंधन योजना तैयार किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 11 दिसम्बर को किया गया है। कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार कक्ष में 11 बजे से प्रारंभ होगी। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए उन्होंने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों के साथ-साथ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक समुचित जानकारियों सहित कार्यशाला में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
राहत की जानकारी समितियों मंे चस्पा
जिले के ऐसे कृषक जिनकी खरीफ फसले प्राकृतिक आपदा और कम उत्पादन से प्रभावित हुई है उन्हें सर्वे उपरांत राहत राशि नियमानुसार जारी की जा चुकी है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त कृषकों को उनके बैंक खातो में राहत राशि जमा की जा चुकी है जिसकी वे जानकारी सुगमता से प्राप्त कर सकें इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई है। नवीन पहल के अनुसार पीडि़त कृषकों को जारी की गई राहत राशि की जानकारी जिले की सहकारी समितियों के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। अतः पीडि़त कृषक अपनी राहत राशि की जानकारी कार्यक्षेत्र की समिति के सूचना पटल पर चस्पा की गई सूची का अवलोकन कर प्राप्त कर सकते है। काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले की सभी 154 समितियों के सूचना पटल पर समिति से संबंधित पीडि़त कृषकों के नाम, बैंक खाता और जारी की गई राहत राशि की समुचित जानकारी प्रदर्शित की गई है।