नौनिहालों को ठंड में ऊनी वस्त्र वितरित करना श्रेष्ठ कार्य
- इनरव्हील क्लब ने 55 बच्चों को गरम वस्त्र वितरित
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब, मन्दसौर द्वारा बालागंज स्थित शासकीय सिन्धी शाला स्कूल में 55 बच्चों को ठंड से बचाव हेतु गरम स्कार्फ, टोपी, मौजे आदि वितरित किये। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष विशाखा पारिख ने कहा कि मानव सेवा के कई कार्यों के अंतर्गत जरूरतमंद नौनिहालों को सर्दी के मौसम में ऊनी वस्त्र वितरित करना श्रेष्ठ है। समाजसेवियों की मदद से इनरव्हील क्लब ठंड में जरूरतमंदों को गरम वस्त्र वितरित करने का कार्य निरन्तर जारी रखेगा। इस अवसर पर शशी मारू व इन्दू पंचोली ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विनिता सिंघवी ने किया। अन्त में आभार स्कूल प्राचार्य श्रीमती कटलाना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाॅफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।