Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

जीएसटी की आशंका में छठे दिन गिरा बाजार

$
0
0
bse-sensex-remained-negative-for-sixth-straigh-session
मुंबई 09 दिसंबर, संसद के शीतकालीन सत्र में सत्ता एवं विपक्षी दलों में मचे घमासान के बीच वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पारित होने की उम्मीद धूमिल पड़ने से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज बाजार एक फीसदी से अधिक लुढ़ककर लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 274.28 अंक अर्थात 1.08 फीसदी टूटकर तीन महीने से अधिक के निचले स्तर 25036.05 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 89.20 अंक यानि 1.16 फीसदी गिरकर 08 सितंबर के बाद 7700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 7612.50 अंक पर रहा। विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड मामले को सत्ता पक्ष की राजनैतिक बदले की कार्रवाई बताने से संसद में मचे घमासान ने चालू सत्र में जीएसटी के पारित होने की उम्मीद को कम कर दिया है। हंगामे के कारण बुधवार को दोपहर बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इससे निराश निवेशकों ने बिकवाली का रुख किया और बाजार छठे दिन भी गिरकर बंद हुआ। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट से घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस समूह की कंपनियों में भारी बिकवाली से भी बाजार पर दबाव बना। भारतीय बास्केट में पिछले दो दिनों में कच्चा तेल के दाम साढ़े सात फीसदी से अधिक टूट चुके हैं। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दरों में एक दशक में पहली बार बढ़ोतरी की संभावना है। इससे घरेलू पूँजी बाजार से निवेशकों के पूँजी निकालने के कारण भी सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट देखी जा रही है। विदेशी बाजारों के कमजोर रुझान से भी बाजार पर दबाव बना हुआ है। बीएसई में कुल 2918 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2215 में बिकवाली और 542 में लिवाली दर्ज रही जबकि 161 अपरिवर्तित रहे। एनएसई में कुल 1420 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1239 के भाव गिरे और 139 के चढ़े जबकि 42 में टिकाव रहा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>