नयी दिल्ली 09 दिसंबर, तृणमूल कांग्रेस ने राजनीतिक बदले की भावना से काम करने के कांग्रेस के आरोप को सही ठहराते हुए आज लोकसभा से बहिर्गमन किया। कांग्रेस के हंगामे के बीच तृणमूल के सदस्य शून्यकाल में अपनी सीट पर खड़े रहे जबकि सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री वेकैया नायडू ने राजनीतिक बदले की भावना से काम करने के विपक्ष के आरोप को गलत बताया।
लोकसभा से बहिर्गमन करते हुए तृणमूल के सांसदों को कहते सुना गया “ हम सोनिया गांधी का बहुत सम्मान करते है, वह प्रतिष्ठित और ईमानदार नेता है।” गौरतलब है कि लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कल सदन मेें कांग्रेस के राजनीतिक भावना से काम करने के आरोप को सही बिताया था।