Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

हिमाचल की विस्तृत खबर (09 दिसंबर)

$
0
0
27 दिसम्बर 2015 तक बना सकेंगे डिजीटाईज्ड राशन कार्ड

शिमला, 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि शिमला शहर में डिजीटाईज्ड राशन कार्ड बनाने की तिथि 27 दिसम्बर, 2015 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक सहायता केन्द्र विभागीय निदेशालय में कार्य कर रहा है जबकि चार अन्य केन्द्र उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित जिला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के कार्यालय में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने शिमला शहर के सभी उपभोक्ताओं से सम्बन्धित उचित मूल्य की दुकान पर अपने डिजीटाईज्ड डाटा की जांच अथवा सत्यापन करने का आग्रह किया है ताकि उन्हें डिजीटाईज्ड राशन कार्ड समय पर जारी किया जा सके। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान पर डिजीटाईज्ड डाटा सही पाये जाने की स्थिति में उपभोक्ता को सहायता केन्द्र आने की आवश्यकता नहीं है।  प्रवक्ता ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता टॉल फ्री नम्बर 1967 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा डिजीटाईज्ड राशन कार्ड का स्टेटस विभागीय वैबसाईट पर लॉग-इन करके भी जान सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी को उनके जन्म दिवस की बधाई दी

virbhadr singh
शिमला, 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज नई दिल्ली स्थित 10 जनपथ में कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से भेंट की और उन्हें 69वें जन्म दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश के लोगों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि उनके दिशा-निर्देशों में पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने श्रीमती सोनिया गांधी की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना भी की।

नवपरिवर्तन पुरस्कार 2015-16 के लिए नामांकन 31 मार्च तक आमंत्रित

शिमला, 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा की अध्यक्षता में आज यहां राज्य नवपरिवर्तन परिषद की बैठक आयोजित की गई। परिषद ने बैठक में पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य नवपरिवर्तन निधि के अन्तर्गत वित्त पोषित 2 करोड़ रुपये की योजनाओं की समीक्षा की तथा स्वीकृति प्रदान की। इस निधि के अन्तर्गत कुछ नवपरिवर्तन परियोजनाओं में राशन कार्ड फार्म के लिए दस्तावेज प्रबन्धन प्रणाली, ऑनलाईन योजना अनुमति, नगर नियोजन की वैब-पोर्टल परियोजना, मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण और लोक निर्माण विभाग के जनजातीय सर्कलों के लिए वीडियो कॉनफ्रैंसिंग सुविधाएं शामिल हैं। परिषद ने हि.प्र. राज्य नवरचना पुरस्कार योजना 2014-15 के अन्तर्गत क्षेत्रीय समितियों द्वारा की गई संस्तुतियों को भी स्वीकृति प्रदान की। परिषद को कुल 27 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। परिषद ने कृषि एवं बागवानी, शैक्षिक क्षेत्र तथा सामाजिक विकास क्षेत्र में तीन नवपरिवर्तन पुरस्कार स्वीकृत किए। कृषि एवं बागवानी क्षेत्र के अन्तर्गत स्थानीय जातिगत पैरा फैरोमोन बेस्ड बोटल ट्रैप, जो फलों में कीटों को समाप्त करने में प्रभावशाली है, को पुरस्कार स्वीकार किया गया है। इसका नवोन्मेष चैधरी सरवण कुमार हि.प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर कीटविज्ञान विभाग के डा. पी.के. मेहता, डा. पंकज सूद और डा. सी.एस. प्रभाकर द्वारा किया गया है। इस बोटल ट्रैप से किसानों को रासायनों का प्रयोग किए बिना अपनी फसलों को मक्खियों के संक्रमण से बचाने में मदद मिली है और इस पर महज 100 रुपये प्रति ट्रैप लागत आ रही है। शैक्षिक क्षेत्र में एन.आई.टी. हमीरपुर सिविल इंजीनियरिंग के सहायक प्रो. डा. हेमन्त कुमार विनायक की नवरचना ‘हिमाचल प्रदेश के जिलों के लिए भूकम्प प्रतिरोधी गैर इंजीनियरिंग भवन निर्माण मार्ग निर्देशिका’ के लिए पुरस्कार स्वीकृत किया गया है। इस निर्देशिका में भूकम्प रोधी सुरक्षित निर्माण का विकास समाहित है। ये दिशा-निर्देश निर्माण कार्य के दौरान मिस्त्रियों तथा अन्य कुशल व अकुशल कामगारों को मददगार होंगे। परिषद ने सामाजिक विकास क्षेत्र के अन्तर्गत स्वैच्छिक संस्था मानव विकास के माध्यम से सामाजिक जागरूकता (साथी) के निदेशक डा. अनिल शर्मा द्वारा विकसित कम लागत वायोसैंड फिल्टर के नवोन्मेष के लिए पुरस्कार स्वीकृत किया है। यह तकनीक घरों में जल को फिल्टर करने की सस्ती एवं प्रभावी तकनीक है। इस तकनीक से सिरमौर जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में जल जनित रोगों में व्यापक कमी आई है। श्री पी. मित्रा ने कहा कि राज्य नवपरिवर्तन परिषद ने नवरचना से जुड़ी गतिविधियों का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव ने कहा कि हि.प्र. राज्य नवीनीकरण/नवपरिवर्तन पुरस्कार 2015-16 के लिए नामांकन 31 मार्च, 2016 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुरस्कार योजना की विस्तृत जानकारी योजना विभाग की वैबसाईट पर उपलब्ध है। 

10 दिसम्बर को शट डाउन

धर्मशाला, 09 दिसम्बर(विजयेन्दर शर्मा) ।    विद्युत उपमण्डल धर्मशाला के सहायक अधिशाषी अभियन्ता विशाल पत्रवाल ने बताया कि 33 केवी एचटी लाईन गज पावर हाऊस से काला पुल तक विद्युत लाईनों की मुरम्मत कार्य के कारण 10 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य पूरा होने तक पूर्ण शट डाउन रहेगा। हालांकि शट डाउन से क्षेत्र के किसी भी गांव में विद्युत आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। मौसम खराब होने की स्थिति में मुरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। 

नुक्कड़ नाटकों से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों बारे किया जागरूक

धर्मशाला, 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के जिला कांगड़ा कार्यालय की नाट्य इकाई ने आज नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठाणपुरी, ग्राम पंचायत उपरली कोठियां के गांव बग-गुलेहड़, ग्राम पंचायत प्लाहचकलू और ग्राम पंचायत निचला मुम्ता के लोगों को नुक्कड़ नाटक और विकासात्मक गीतों के माध्यम से प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस दौरान लोगों को अवगत करवाया गया कि विभिन्न कल्याण योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय सीमा 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार की गई है। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए सहायता राशि को 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये किया है। इसके अलावा, लोगों को यह भी अवगत करवाया गया कि प्रदेश सरकार ने अन्तर्जातीय विवाह की प्रोत्साहन राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये और विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा आई.आई.टी., आई.आई.एम. तथा एम्ज में प्रवेश पाने वाले सभी हिमाचली विद्यार्थियों को 75 हजार की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस अवसर पर विभाग की नाट्य निरीक्षक श्रीमती नसीम बाला ने लोगों को राजीव गांधी अन्न योजना और राज्य सरकार द्वारा विशेष अनुदानित योजना के तहत प्रदान की जा रही खाद्य सामग्री सहित अन्य योजनाओं बारे में विस्तार से जानकारी दी। नाट्य दल के कलाकारों देश राज राणा, कुशल सूद, निकेश कुमार,अजय कुमार और सतीश भारती ने विभिन्न प्रस्तुुतियों के माध्यम से लोगों को मनोरंजक तरीके से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा औपचारिकताओं के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ठानपुरी के प्रधान हरदेव सिंह, उपरली कोठियां के प्रधान देश राज और ग्राम पंचायत प्लाहचक्लू की वार्ड पंच श्रीमती मंगला देवी, निचला मुम्ता की पूर्व वार्ड पंच वीना देवी, अमी चंद, जीवन कुमार सहित स्थानीय महिला मंडल एवं युवक मंडलों के इलावा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

5 लाख रूपये से होगा नूरपुर के नागा बाड़ी मन्दिर का सौंदर्यीकरण: पठानिया

धर्मशाला, 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की सांस्कृतिक विरासत के सभी स्वरूपों के संरक्षण एवं सम्वर्धन और प्रोत्साहन के लिये प्रतिबद्ध है। प्रदेश में सदियों पुराने मन्दिरों, दुर्गों तथा अन्य ऐतिहासिक स्मारकों की बहुमूल्य धरोहर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। पठानिया ने कहा कि नूरपुर के नागा बाड़ी स्थित नाग देवता मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार द्वारा 5 लाख रूपये की धन राशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि यह धन राशि विकास खण्ड नूरपुर कार्यालय को जारी कर दी गई है। पठानिया ने गत दिनों नूरपुर के नागा बाड़ी स्थित नाग देवता मंदिर के दौरे के दौरान मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की थी।

विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायतें हेतु मतदान तिथियां घोषित

ऊना 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ऊना पृथी पाल सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड ऊना के अंतर्गत पडऩे वाली 62 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया इन पंचायतों में 12 अतिसंवेदनशील तथा 10 पंचायतें संवेदनशील घोषित की गई हैं।  एसडीएम ऊना ने बताया कि प्रथम चरण में अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों देहलां अप्पर, अरनियाला अप्पर, सनोली, खानपुर व लमलैहड़ी, संवेदनशील ग्राम पंचायतों टक्का, रायपुर सहोड़ा व अजोली और ग्राम पंचायतों मलाहत, चड़तगढ़, पनोह, वरनोह, फतेहपुर, समूरकलां, डठवाड़ा, बटूही, भड़ोलिया कलां, धमांदरी, नंगल सलांगड़ी, कुठारकलां तथा मलूकपुर में 1 जनवरी, 2016 को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों बहडाला, देहलां लोअर व बसोली, संवेदनशील ग्राम पंचायतों नंगड़ां, डंगोली व झंबर और अन्य ग्राम पंचायतों बसाल अप्पर, रामपुर, भटोली, नारी, मजारा, सुनेहरा, अजनोली, बदोली, बड़साला, मैहतपुर, झलेड़ा, लमलेहड़ा, कुठार खुर्द, कोटला कलां अप्पर तथा उदयपुर में 3 जनवरी, 2016 को मतदान होगा। इसी तरह तीसरे चरण में अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों बनगढ़, झुड़ोवाल, अरनियाला लोअर व सासन, संवेदनशील ग्राम पंचायतों लोअर बसाल, चताड़ा, जनकौर व चलोला और अन्य ग्राम पंचायतों टब्बा, लाल सिंगी, जखेड़ा, रैन्सरी, बडैहर, कोटला कलां, त्यड़ी, बीनेवाल, कोटला खुर्द, कुरियाला, अबादा बाराना तथा मदनपुर में 5 जनवरी, 2016 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।

नए लगे पटवारियों को डीसी ने दिए बेहतर कार्य निष्पादन के टिप्स

ऊना , 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्द्रनगर से डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करके अक्तूबर माह में जिला ऊना के विभिन्न पटवार सर्कलों में नियुक्ति पाने वाले सभी 48 पटवारियों के लिए आज बचत भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीसी अभिषेक जैन ने नवनियुक्त पटवारियों को बेहतर कार्य निष्पादन के टिप्स दिए और उनसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी, समर्पण भाव, अनुशासन और कानून के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने पटवारियों को अपने कार्य निष्पादन में आने वाली चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना करने और उत्तरदायित्वों का पूरी जिमेदारी से निर्वहन करने को लेकर अपने सुझाव भी दिए। डीसी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि नई नियुक्ति पाने वाले अधिकांश पटवारी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं , जिनके पास एमए , बीएड, बीटेक, इंजीनियंरिंग जैसी डिग्रियां हैं । सभी पटवारी युवा व ऊर्जावान हैं और उनसे लोगों को काफी अपेकक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि पटवारियों का पद ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व विभाग की एक महत्वपूर्ण इकाई है और जनता के साथ उनका सीधा जुड़ाव रहता है। प्राकृतिक आपदा से लेकर राजस्व कार्यों की कड़ी को पूरा करने में भी उनकी अहम भूमिका रहती है। डीसी ने कहा कि राजस्व विभाग में नौकरी शुरू करके सभी पटवारियों को जनता की सेवा करने का अवसर मिला है और उन्हें इसे एक नोबल प्रोफेशन के रूप में लेना चाहिए। डीसी ने कहा कि सरकारी सेवा में आए सभी पटवारियों  लिए  तीन चीजें बेहद जरूरी हैं। पहली बेहद जरूरी बात यह है कि उन्हें अपने विषय की नवीनतम जानकारी होनी , दूसरा काम में दक्षता होनी चाहिए  और काम के प्रति समर्पण भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका जनता से व्यवहार व संवादपूर्ण का तरीका विनम्र व सौहार्दपूर्ण होना चाहिए और अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से भी उन्हें आदरयुक्त व्यवहार करना चाहिए। डीसी ने सभी पटवारियों को कंपयूटर में प्रवीणता हासिल करने, राजस्व रिकार्ड को दुरूस्त व अपडेट रखने , फील्ड का दौरा करने और निर्धारित दिनों में कार्यालय में जनता के लिए उपलब्ध रहने के निर्देश भी दिए।  इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा व तहसीलदार राजकुमार ठाकु र भी उपस्थित थे। 

हैलमेट व सीटबैल्ट के बिना वाहन चलाने पर होगा एक हजार रूपये चालान : एडीएम

ऊना  09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम राजेश मारिया ने सभी वाहन चालकों से आहृ्वान किया है कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पूरी तरह पालना करें तथा बिना हैल्मेट व सीट बैल्ट के वाहन न चलाएं अन्यथा मोटर वाहन अधिनियम धारा 190 (2)के तहत एक हजार रूपये का जुर्माना किया जायेगा । उन्होंने जिले में बढ़ती हुई सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग ,आरटीओ तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को चिन्हित किए गये ब्लैक स्पॉट पर बैरिकेट्स व प्लास्टिक के कोण प्रयोग करने को कहा तथा बडूही मोड़ पर बढ़ती हुई दुर्घटनाओं  की रोकथाम के लिए यथासंभव प्रयास किए जाएं। इस मौके पर एसडीएम पृथी पाल सिंह, आरटीओ ओंकार सिंह, डीएसपी कुलबिन्द्र  सिंह, आरएम विवेक लखनपाल, सहायक आयुक्त डीआर धीमान, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विपिन शर्मा, डा0 प्रवीण चौधरी, एसडीओ लोक निर्माण वीके सोनी और एआरई रवि  कुमार सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

एडीएम रूपाली ठाकुर ने की संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2016-17 लॉच 
  • जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन

हमीरपुर  09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक  होटल हमीर में आयोजित की गई। बैठक में चालू वित्त वर्ष की उपलब्धियों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम रूपाली ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 764.70 करोड़ रूपए के मुकाबले 505.33 करोड़ रूपए की उपलब्धि दर्ज की गई, जो कि 66.08 प्रतिशत रही। इस मौके पर एडीएम रूपाली ठाकुर ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गई संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2016-17 लॉच की, जिसमें चालू वित्त वर्ष की वार्षिक ऋण योजना 677.78 करोड़ के मुकावले वित्त वर्ष 2016-17 के लिए संभाव्यता युक्त ऋण योजना 857.52 करोड़ की है जो कि 26.52 प्रतिशत अधिक है। एडीएम  ने जिला में घटते सी0डी0 अनुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला का सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए समस्त बैंकर्ज को आपसी समन्वय से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बैकंर्ज को सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए ऋण आंबटन में तेजी लाने तथा समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति तथा शतप्रतिशत वित्तिय समावेश तथा बैंक ऋण पर फोक्स करने का आहवान किया। उन्होंने समस्त बैंको एवं वित्तिय विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने हेतू मिलकर प्रयास करने तथा सीडी अनुपात को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करने का आहवान किया। मंडल प्रमुख सुबोध काला ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उपस्थित बैंकर्ज से जिला की सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कृषि कार्ड जारी करने व विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया।  उन्होंने  जिला के निजी क्षेत्र के बैंकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे केवल डिपोजिट अधारित बैंकिंग न करके जिला के विकास के कार्यक्रमों तथा आम लोगों को आय आधारित सृजनात्मक गतिविधियों तथा उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए उदारता से ऋण उपलब्ध करवाएं। उन्होंने सभी बैंको  एवं वित्तीय विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये मिल कर प्रयास करने तथा सीडी अनुपात बढ़ाने में सहयोग करने का भी आग्रह किया।  मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक संजीव शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों  से जिले की सीडी अनपात को बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक कृषि कार्ड जारी करने व सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया।   उन्होंने सभी जिला समन्वयकों से चालू वित्त वर्ष की जिला ऋण योजना के सभी सैक्टर व सब-सैक्टर के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये आगह किया । उन्होंने कहा कि कृषि , लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों में अधिक से अधिक वितरण पर बल दिया जाए। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजग़ार प्रशिक्षण संस्थान की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तिमाही प्रगति व अन्य मदों पर चर्चा की गईं।  बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ, आरबीआई  रमेश चंद, नावार्ड के डीडीएम विजय नेगी, वित्तीय विभागों के जिला समन्वयक,  सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे । 
कांगू स्कूल के शिक्षकों से उपायुक्त ने किया जबाव तलब
  • सनाही तथा बढ़ेडा स्कूल के प्रदर्शन पर जताया संतोष 

हमीरपुर, 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रेरणा अभियान के तहत उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बुधवार को नादौन उपमंडल के बढ़ेडा, कांगू तथा सनाही स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान कांगू स्कूल के चौथी कक्षा के बच्चों के प्रदर्शन पर नाराजगी भी जाहिर की गई तथा इस कक्षा की शिक्षिका से जबाव तलब भी किया गया। वहीं सनाही स्कूल के शिक्षक मंजीत के प्रयासों की सराहना करते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सनाही स्कूल के प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे बच्चों के अभिभावकों ने प्रसन्नता जाहिर की गई है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि प्राथमिक स्कूल बढ़ेडा के विद्यार्थियों को निर्धारित मापदंडों के तहत ही पढ़ाया जा रहा है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन समितियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि स्कूलों में नियमित तौर पर बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करें ताकि सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक स्तर बेहतर हो सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने  स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को 11 बजे से लेकर 12 बजे तक अंग्रेजी संवाद कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किया जाए ताकि बच्चों के अंग्रेजी सीखने के स्तर में सुधार हो सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में प्रेरणा अभियान के तहत शिक्षकों हिंदी, गणित तथा अंग्रेजी पढ़ाने के बेहतर तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया गया है तथा प्रशिक्षण के बाद स्कूलों में बच्चों के लर्निंग लेवल के बारे में रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पहले चरण की रिपोर्ट स्कूलों के सेंटर हेड टीचर के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचाई गई है वहीं खराब नतीजे रहने वाले स्कूल के शिक्षकों की क्लास भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लर्निंग लेवल की रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किए जा रहे हैं तथा शीघ्र रिपोर्ट कार्ड स्कूलों को भेजे जाएंगे इसमें बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के शिक्षकों से जबाव तलब किया जाएगा ताकि सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सके। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सुधार की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं तथा इस के लिए आम लोगों तथा अभिभ्ज्ञावकों से सुझाव मांगे गए हैं ताकि सामूहिक सहभागिता से बच्चों के भविष्य को बेहतर किया जा सके।

58 संवेदनशील व 20 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र: डीसी

कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कुल्लू जिला की 200 पंचायतों चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए कुल 723 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिनमें से 58 संवदेनशील तथा 20 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल्लू विकासखंड में 233 मतदान केंद्रों में से 13 संवदेनशील तथा तीन अतिसंवेदनशील, बंजार विकासखंड में 140 मतदान केंद्रों में से 9 संवेदनशील और 4 अतिसंवेदनशील, निरमंड विकासखंड में 82 मतदान केंद्रों में 9 संवेदनशील, जबकि 10 अति संवेदनशील, आनी विकासखंड में 128 मतदान केंद्रों में 9 संवेदनशील और तीन अतिसंवेदनशील तथा नग्गर विकासखंड में 140 मतदान कें्रदों में से 18 संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं। कुल्लू। कुल्लू। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पूर्वक आयोजित करवाने के लिए और आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करते हुए जिला कुल्लू में पंचायत चुनाव की अंतिम प्रक्रिया पूर्ण होने तक किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जनसभाए बैठक और  रैलियों में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत कुल्लू राकेश कंवर ने एक आदेश जारी करते हुए दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम मतदाता को चुनाव में प्रभावित करने वाले सभी प्रकार की सिनेमेटोग्राफी और टेलीविजन के माध्यम से किए जाने वाले प्रसारणए अन्य संगीत गोष्ठीए रंगमंच कार्यक्रम और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम चुनाव क्षेत्र में आोजित करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव प्रक्रिया के अंतिम चरण के 1ए 3ए 5 जनवरी 2016 के 48 घंटे बाद तक लागू रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करेगा उसके लिए सजा का प्रावधान रखा गया है जो कि दो साल या जुर्माना तथा दोनों हो सकते हैं। हिलोपा विकास मंच गठबंधन आने वाले विस चुनाव में होगा तीसरा फं्रट
कटराईं के शुभम कैफे परिसर में महा सम्मेलन में हिलोपा सुप्रिमो महेश्वर सिंह का खुलासा पंचायती राज चुनाव में सभी जिप वार्ड में चुनाव लड़ेगा गठबंधन अब वह समय आ गया है जब गठबंधन ही देश की बड़ी दो सियासी पार्टियों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सशक्त होगा। क्योंकि जिस तरह से इस लोकतंत्र में इन सियासी पार्टियों ने तहलका मचा रखा है उससे जनता अब ऊब गई है और बदलाव चाहती है। यदि देश की सियासी पार्टियां जनता की आवाज को नजरअंदाज करेगी तो उसको परिणाम भुगतने को तैयार रहना होगा। बुधबार को हिलोपा सुप्रिमों महेश्वर सिंह ने कटराईं के शुभम कैफे परिसर में आयोजित गठबंधन के महा सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हिलोपा व विकास मंच का गठबंधन मात्र पंचायती राज चुनाव तक सीमित नहीं हैं बल्कि इस गठबंधन की गरिमा आने वाले विस चुनाव में भी बनी रहेगी। महेश्वर सिंह ने हिलोपा व विकास मंच के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आग्रह किया कि गठबंधन की आवश्यकता जिस तरह से इस लोकतंत्र देश में पड़ रही है यह देश की दोनों बड़ी सियासी पार्टियों भाजपा व कांग्रेस की दोगली नीति का कारण है। उधर विकास मंच मनाली के अध्यक्ष धर्मवीर धामी ने कहा कि देश के कई सूबों में तो कांग्रेस व भाजपा जिला स्तर पर गठबंधन बनाए हुए हैं जिसका जीता जागता सबूत कुल्लू जिला परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद है। उन्होंने कहा कि अब कुल्लू में कांग्रेस और भाजपा का यह फ्रैंडली मैच नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के इस फ्रैंडली मैच से किसी भी जिला परिषद वार्ड में विकास कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने सवाल
खड़े करते हुए कहा कि कुल्लू में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत था बावजूद इसके अपने ही जीते उम्मीदवारों को नीचा दिखाकर भाजपा के साथ गठबंधन किया और जिला परिषद कांग्रेस का और उपाध्यक्ष भाजपा की बना दी थी। उन्होंने महा सम्मेलन में उपस्थित सभी गठबंधन के कार्यकर्ताओं  से आग्रह किया कि वह इस पंचायती राज चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए तन, मन और धन से कार्य करें ताकि जिला कुल्लू में जिप के चौदह वार्ड में गठबंधन के उम्मीदवार जीत कर आगे आएं। इस अवसर पर विकास मंच के उपाध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने कहा कि यहां पर भाजपा व कांग्रेस अपनी राजनीतिक पार्टियों को अपने व परिवार के लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए पार्टियों का इस्तेमाल हो रहा है। यही कारण है कि आज यहां पर इतनी संख्या में खुलकर लोग आए और ये वे लोग हैं जो वर्तमान राजनीति से दुखी है। कांग्रेस व भाजपा के कर्णधारों को जनता ने पूरी तरह से जांच व भांप लिया है जो मात्र अपने कुनवे को जोडऩे व लाभ पहुंचाने में लगे हैं। लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है जिसके लिए गठबंधन की नीति में लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। इस सम्मेलन में हिलोपा व विकास मंच के पदाधिकारियों की सूची में मंडलाध्यक्ष वीरचंद ठाकुर, दीप लाल मंहत  महासचिव, गोविंद गुलेरिया जिला महासचिव, आलम चंद पूर्व चैयर मैन जिला परिषद, केशव मस्ताना सलाहकार हिलोपा, अजीत ठाकुर महासचिव, हीराचंद संयोजक, तथा वशिष्ठ वार्ड के जिप प्रत्याशी मानचंद ठाकुर, न्युली वार्ड से प्रभा देवी, नसोगी वार्ड से रीतु नेगी व मंडल गढ़ से इंदिरा ठाकुर ने भी महा सम्मेलन में आए कर्ताकर्ताओं को उनकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए तन मन और धन से चुनावी प्रचार को तेज करने का आग्रह किया। हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा  ‘‘ पारम्परिक पहाड़ी लघु तथा चम्बा रूमाल-2015’’ की अलग-अलग दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रू0 11000/- द्वितीय पुरस्कार रू0 7000/- तथा तृतीय पुरस्कार रू0 5000/- रखा गया है । प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु हिमाचल प्रदेश के चित्रकारों एवं रूमाल शिल्पकारों से भाषा अकादमी शिमला द्वारा  दिनांक 15.1.2016 तक प्रविष्ठियां आमन्त्रित की गई हैं । दोनो प्रकार की प्रतियोगिता के लिये निम्न मापदण्ड निर्धारित हैं: प्रत्येक चित्रकार/ रूमाल शिल्पी को स्वरचित /नवीनतम दो-दो लघुचित्र/चम्बा रूमाल प्रबिष्ठि के रूप में देने होंगे । लघुचित्र का आकार 12 ग् 18 इंच के आकार का होगा । रूमाल का सामान्य आकार 36 ग 36 इंच के अन्दर रहेगा । विषयवस्तु व रचना शैली पारम्परिक होनी चाहिये । चित्र रचना में प्राकृतिक एवं पारम्परिक रंगों व अन्य सामग्री के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी । रूमाल की बिषयवस्तु व निर्माण विधि पारम्परिक होनी चाहिये, इसलिये इनका निर्माण खादी मलमल के कपड़े पर रेशम के धागों से होगा । प्रत्येक लघुचित्र के पीछे/ रूमाल के साथ रचनाकार का नाम, जन्म तिथि, स्थाई/ पत्र प्यवहार का पता, लघुचित्र/रूमाल का शीर्षक एवं शैली, रचना समय तथा शीर्षक लिखित होना चाहिये । प्रतियोगिता के लिये दी जाने वाली ये कलाकृतियां इससे पूर्व किसी भी सरकारी/ निजि संस्था से पुरस्कृत नहीं होनी चाहिये। कलाकृतियों पर कलाकारों का अधिकार होगा । इन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित होने से पहले अथवा बाद में इनके लिये प्राप्त चित्रों एवं रूमालों की प्रदर्शनी भी भाषा अकादमी द्वारा आयोजित की जा सकती है जिसमें इन कलाकृतियों का विक्रय मूल्य कलाकार स्वयं निर्धारित कर सकता है । प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में बिस्तृत जानकारी हेतु भाषा अकादमी शिमला के दूरभाष न0 0177-2624330, 2627296 अथवा मोबाईल न0- 94180-85615 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।  जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पिति के चित्रकार एवं रूमाल शिल्पियों से निवेदन है कि इन प्रतियोगिताओं  में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र जिला भाषा अधिकारी कार्यालय कुल्लू स्थित कलाकेन्द्र से प्राप्त करें।

उन्नत कृषि तकनीक हस्तांतरण में प्रदर्शनी लगाए कृषि अधिकारी: कटोच
  • बजौरा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
  • मार्च में पालमपुर में लगेगा राज्य स्तरीय किसान मेला

कुल्लू। कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में आज चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सौजन्य से वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कुलपति डा. के.के. कटोच ने की। उन्होंने कहा कि किसानों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए संबंधित विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे। बढ़ती जनसंख्या के लिए कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी की आवश्यकता जताते हुए उन्होंने कहा कि सभी खाद्यान सुरक्षित होने चाहिए ताकि उपभोक्ताओं की सेहत को नुकसान न हो। डा. कटोच ने जिला कुल्लू को नशामुक्त बनाने में विश्वविद्यालय की सक्रिय भागीदारी की बात भी की। उन्होंने बताया कि मौसमी बदलाव का सबसे अधिक प्रभाव जिला कुल्लू में देखने को मिल रहे है। उन्होंने उन्नत कृषि तकनीक हस्तांतरण में प्रदर्शनी लगाने की सलाह दी ताकि किसान इसे अच्छी तरह सीख कर अन्य लोगों को सीखने व समझाने में सक्षम हो। कुलपति ने कृषि विकास से जुड़े जिला स्तरीय सभी विभागों में और भी बेहतर तालमेल के लिए कृषि विज्ञान केंद्र को निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षित खेती की भी बात की। बैठक में प्रसार निदेशक डा. अतुल ने कहा कि कृषि विकास से जुड़े सभी विभागों के सहयोग से स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के विकास में कार्यरत है लेकिन प्रगतिशील किसान भी नई जानकारियां अपने-अपने गांवों में बांटें। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय मार्च में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेले का आयोजन पालमपुर में करेगा जिसमें जिसमें प्रगतिशील किसान अपनी सफलता की कहानियां सभी से सांझा करेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में लगभग 600 स्वास्थ्य कार्ड बांटे है। सह निदेशक क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार केंद्र कुल्लू डा. आर.एस. जम्वाल ने कृषि विविधीकरण की चर्चा की। उन्होंने फसल प्रणालियों में बदलाव करने की सलाह दी ताकि मिट्टी में पोषक तत्वों की तुरंत कमी न हो। कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा. सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने विगत में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने उत्तर क्षेत्र में इस कृषि विज्ञान केंद्र को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्होंने अगले अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। डा. चंद्रकांता व डा. दीपाली कपूर ने भी विचार प्रकट किए। बैठक में प्रदेश सरकार के कृषि, पशुपालन, उद्योग विभाग के जिला स्तरीय प्रतिनिधि, भारत सरकर के कृषि अनुसंधान से जुड़े जिला कुल्लू स्थित संस्थानों के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। बैठक में महिला मंडल प्रतिनिधि व प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने सुझाव दिए।

बिजली बाधित रहेगी

कुल्लू। 11 केवी शॉट फीडर के रखरखाव के चलते 11 से 14 दिसंबर 2015 तक प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक हाथीथान, जिया, जछनी, बड़ोगी, चौकी, छरोडऩाला, नरोगी, छानीखोड़, फागू आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता आयुष मिन्हास ने यह जानकारी देते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>