इस्लामाबाद, 09 दिसंबर, पाकिस्तान ने पड़ोसी और क्षेत्र के देशों के साथ संबंध बेहतर बनाने की कटिबद्धता जताते हुये कहा है कि इस क्षेत्र से आतंकवाद को मिटाने के लिये समन्वित प्रयास जरुरी हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर हार्ट ऑफ एशिया के मंत्रिस्तरीय पाँचवे सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश अपने सभी पड़ाेसी और क्षेत्र के देशों के साथ संबंध मजबूत बनाने तथा क्षेत्रीय सहयोग और संपर्क को बढ़ाने के प्रति कटिबद्ध है। हमारा मानना है कि विकास के लिये शांति अौर स्थायी शांति के लिये विकास जरुरी है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पिछले कई वर्षों से आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है तथा इससे निपटने के लिये कड़े और समन्वित प्रयास की जरुरत है।
पाकिस्तान इस समस्या को अपने यहां जड़ से समाप्त करने के लिये दृढसंकल्प है और पाक सरकार तथा पाकिस्तान के लोगों ने हमेशा यह रुख जाहिर किया है। उन्होंने आतंकवाद को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का साझा दुश्मन करार देते हुये कहा कि इससे निपटने के लिये साझा प्रयास जरुरी है तथा सीमा प्रबंध की व्यवस्था को जल्द से जल्द अंतिम रुप देने में मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने अफगानिस्तान में सरकार और तालिबान के बीच सुलह के प्रयासों में सहयोग करने की पाकिस्तान की वचनबद्धता को दोहराते हुये कहा कि चीन और अमेरिका इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में स्थायित्व के लिये अफगान शरणार्थियों की वापसी और पुनर्वास उतनी ही जरुरी है।