इस्लामाबाद 09 दिसम्बर, अफगानिस्तान के मुद्दे पर हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल पाकिस्तान की यात्रा पर आयेंगे। जियो टीवी ने एक रिपोर्ट में श्रीमती स्वराज के हवाले से कहा कि दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ(दक्षेस) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए श्री मोेदी जब आयेंगे तो वह भी उनके साथ आयेंगी। हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कल शाम यहां पहुंची श्रीमती स्वराज आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मंत्री सरताज अजीज से मुलाकात करेंगी।
श्रीमती स्वराज की यह यात्रा पिछले दस दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीसरी उच्च स्तरीय बातचीत है । इससे पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की पेरिस में मुलाकात हुई थी और इसके बाद दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत हुई थी। श्रीमती स्वराज की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों ही देशों के शीर्ष नेतृत्व ने रूकी हुई शांति प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के साफ संकेत दिये हैं।