Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 दिसम्बर)

$
0
0
संगठनात्मक निर्वाचन को लेकर आज लेगें श्री मौर्य बैठक
  • जिले के सभी 11 मंडलों के निर्वाचन 11 दिसम्बर को

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक निर्वाचन के तहत आगामी 11 एवं 12 दिसम्बर को होने वाले जिले के सभी 11 भाजपा मंडलों के संगठनात्मक निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रदेष भाजयुमो के अध्यक्ष अमरदीप मौर्य एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री पाटीदार आज 10 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 12 बजे हाउंसिंग बोर्ड कालोनी झाबुआ स्थित जिला भाजपा कार्यालय में निर्वाचन को लेकर अहम बैठक लेगें तथा मार्गदर्षन देंगें । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज होने वाली बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे एवं जिले के विधायक कलसिंह भाबर, निर्मला भूरिया एवं षांतिलाल बिलवाल विषेश रूप  से उपस्थित होकर मार्गदर्षन देगें । इस बैठक में जिले के सभी भाजपा मंडलों के निर्वाचन अधिकारियो, समस्त मंडल अध्यक्षों एवं उनके सहायकों को अनिवार्य रूप  से बैठक में सहभागी होने की अपील की है ।

मंडलों के निर्वाचन की तिथियां तय दो दिनों में होगें मंडलों के चुनावः-
आगामी 11 एवं 12 दिसम्बर को जिले के सभी 11 भाजपा मंडलों में संगठनात्मक निर्वाचन सम्पन्न होगें। बुधवार को जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की विषेश बैठक आयोजित की गई । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने बताया कि  11 एवं 12 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से मंडलस्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी । तदनुसार 11 दिसम्बर को 6 मंडलों के निर्वाचन होगें । रामा  में कालिका माता मंदिर परिसर में, रायपुरिया में भद्रकाली मंदिर पर, पेटलावद में कृशि उपज मंडी परिसर में, खवासा में षंकर मंदिर पर थांदला में नई कृशि उपज मंडी पर एवं रानापुर में भेरु वडला मंदिर पर नियत समय पर निर्वाचन की प्रकिया प्रारंभ होगी । इसी तरह 12 दिसम्बर को  मेघनगर मंडल के निर्वाचन फुटतालाब हनुमान मंदिर पर, कल्याणपुरा में मकनाबाबजी मंदिर पर, झाबुआ नगरमंडल के हाउंसिंग बोर्ड कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर, झाबुआ गा्रमीण के हनुमान टेकरी झाबुआ पर एवं पारा मंडल के लखपुरा मंदिर पर संगठनात्मक निर्वाचन की प्रक्रिया प्रातः 11 बजे से प्रारंभ कर दी जावेगी । श्री सुराणा के अनुसार  मंडल स्तरीय निर्वाचन में क्षेत्र के समस्त जिला पदाधिकारियों, मोर्चो एवं प्रकोश्ठों के पदाधिकारियों, मंडल के सभी पदाधिकारियों, मंडी, नगरपालिका, नगरपरिशद, जनपद पंचायतों के भाजपा के निर्वाचित पदाधिकारियों,पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं,समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओं,  स्थानीय समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सचिवों , मंडल के वर्तमान एवं पर्व पदाधिकारियों, मार्केटिंग के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों,पार्टी के सभी भाजपा समर्थिम पार्शदों को अनिवार्यरूप  से सहभागिता करना है । श्री सुराणा ने आज 10 दिसम्बर को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित विषेश बैठक  तथा मंडलों के संगठनात्मक निर्वाचन में सभी अपेक्षितों  के उपस्थित रहने का अनुरोध किया है ।

भाजपा के 5 मंडलों के समिति अध्यक्षों एवं सचिवों के निर्वाचन की घोशणा की गई

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिले के सभी 11 मंडलों के समितियो के निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेशदुबे के मागदर्षन में 6 एवं 7 दिसम्बर को सम्पन्न होकर मंडलों के अध्यक्षों एवं सचिवों की घोशणा  कर दी गई है । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मंडल में समितियों के लिये नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कराये गये चुनाव के अनुसार अध्यक्षों एवं सचिवों के निर्वाचित होने की घोशणा कर दी गई है । तदनुसार कल्याणपुरा मंडल में मेहंदीखेडा के लिये अध्यक्ष लिम्बा वसुनिया, सचिव तलु वसुनिया, नेगडिया में अध्यक्ष सोमला वसुनिया, सचिव मानसिंह वसूनिया, तलावली में अध्यक्ष भीमा टिटिया चैहान सचिव, कैलाष नंदा पारगी, जुलवानिया में अध्यक्ष सोमला गुण्डिया, सचिव खिमचंद डामोर, फुटिया में अध्यक्ष भूरा समसु हटिला, सचिव कालू भूरा निनामा, बिजलपुर में अध्यक्ष विजिया भूरिया, सचिव नरसिंह बिलवाल, नवापाडा भंडारिया में अध्यक्ष रमण परमार, सचिव पदिया कटारा, बरोड में अध्यक्ष गोपाल खपेड सचिव पिलीप सोमजी खेडी, नवापाडा नवीन में अध्यक्ष लालू गुण्डिया सचिव गुला रावत, गोपालपुरा में अध्यक्ष वीरसिंह भूरिया सचिव हरीष भगत, आमली पठार में नारसिंह कटारा, सचिव अपसिंह कटारा,  गुंदीपाडा में अध्यक्ष मंनखा खराडी, सचिव दोला तडवी, मानपुरा में अध्यक्ष भलिया हटिला सचिव नवल भाबर, नवागबांव में अध्यक्ष रामसिंह डामोर सचिव अपसिंह डामोर मोहनपुरा में अध्यक्ष बालसिंह वद्दा डामोर सचिव अवतारसिंह भूरिया, हडतालिया में अध्यक्ष जोगडा निनामा, सचिव रमेष मेडा, परवट में अध्यक्ष रामसिह भूरिया सचिव झीतरीया बादु, कल्याणपुरा में अध्यक्ष  नयन जैन सचिव गोविद परमार, बिसौली में अध्यक्ष भरत राठवां, सचिव बिजिया बिलवाल, लोहारिया में अध्यक्ष धुमसिंह निनामा सचिव तोलिया कटारा, बरखेडा में अध्यक्ष गोपाल परमार, सचिव राजेन्द्र बामनिया, पिपलिया में अध्यक्ष हेमचंद भाबोर, सचिव कालू मोसिंग मेडा, डूंगरालालू में अध्यक्ष वसना खेता डामोर सचिव कदिया बेबेरिया, नरवालिया में अध्यक्ष धन्ना गमार, सचिव तोलिया ताहेड, बलवन में अध्यक्ष कांजी कांता सिंगाडिया, सचिव जामसिंह सिंगाडिया, ढेबर में अध्यक्ष बसू भाबोर, सचिव नरसिंह मंगल्या,  अंतरवेलिया में अध्यक्ष अषोक वर्मा सचिव सिलया भूरिया, कल्लीपुरा में अध्यक्ष रतनमेडा, सचिव गुला खराडी, भगोर में अध्यक्ष षंकर नायक सविच कालू चैहान एवं झायडिया में अध्यक्ष मालसिंह वसुनिया एवं सचिव ताराचंद नायक के नामों की घोशणा की गई है । इसी तरह  भाजपा गा्रमीण मंडल झाबुआ में भी 27 अध्यक्षों एवं सचिवों के नामों की घोशणा की गई है । खवासा मंडल में भी 1 अध्यक्ष एवं 2-2 सचिव के मान से 20 अध्यक्षों एवं 40 सचिवों,रायपुरिया मंडल के 26 अध्यक्ष एवं 26 सचिवो, एवं थांदला मंडल के13 वार्डो  सहित 52 समितियों के अध्यक्षों व सचिवों के नामों की घोशणा मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई है ।

75 वर्श की आयु पूर्ण करने वालें पेंषनरों का होगा सम्मान

झाबुआ---प्रतिवर्शानुसार  जिला पेंषनर एसोसिएषन झाबुआ द्वारा  पेंषनर दिवस पर 75 वर्श की आयु पूर्ण कर चुके पेंषनरों का एकलव्य भवन थांदला गेट झाबुआ पर 17 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे समारोह पूर्वक सम्मान किया जावेगा । संगठन के जिलाध्यक्ष रतनंिसंह राठौर, संरक्षक भेरूसिंह राठौर, महेषचन्द्र गुप्ता, बालमुकुन्दसिंह चैहान, बीएल साकी, अरविन्द व्यास, भगवतीलाल षाह, षमीउद्दीन, बी वी त्रिवेदी,श्रीनाथसिंह चैहान, राजेन्द्रकुमार सोनी ने समस्त पेंषनर साथियों ने अनुरोध किया है कि 17 दिसम्बर को आयोजित इस सम्मान समारोह मे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बुजुर्ग पेंषनरों के सम्मान समारोह को सफल बनावे ।

स्टाॅफ नर्स के पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा 14-15 दिसम्बर को

झाबुआ ---राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत स्टाफनर्स के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु वाॅक इन इन्टव्यू के पूर्व अथ्यर्थी की दक्षता का आंकलन किये जाने के लिए दक्षता आकलन समिति द्वारा 14-15 दिसम्बर 2015 को प्रातः 11.00 बजे से सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा ली जावेगी, परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मेरिट एवं जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार रिक्त पदों के आधार पर कांउसलिंग की जावेगी, तदनुपरांत संविदा नियुक्ति संबंधित कार्यवाही की जावेगी। सी एम एच ओ डाॅ. अरूण शर्मा ने बताया कि 14 दिसम्बर 2015 को प्रातः 10.30 बजे से महिला स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में अनिवार्यतः उपस्थित होने हेतु आवेदको को पत्र जारी कर सूचित किया गया है। इस हेतु किसी भी प्रकार के टीए/डीए का प्रावधान नहीं है। श्रीमती बेथसिबा परमार पति इम्मनुएल परमार, कुमारी जयश्री पिता चन्द्रलाल डेहरिया, कु. प्रियंका पिता प्रेम कुमार चंगोड, कु. मीनाक्षी पिता बिनू कटारा, कु. प्रिया पिता प्रेमलाल कनाडे, कु. वर्षा पिता जोसफ भूरिया, कु. शीबा अर्पिता पिता रेजिनाल्ड चैहान, कु. सपना पिता विरेन्द्रसिंह भुरिया, श्रीमती डारिका पति मनीष डावर, कु. जाग्रति पिता विजय गणावा, कु. पूनम पिता सुन्दर आरसे, कु. सलोनी पिता नरसिंह मावी, कु. खुशबू पिता धुलीराम, कु. आकांक्षा पिता बदसिंग, कु. अभिलाषा पिता रामलाल, कु. शारदा कुन्दलिया भिण्डे कुमार, कु. आरती पिता अरूणा मास्के, कु.अंकिता पिता डेविड डामोर को इन्टरव्यू में उपस्थित होने के लिए सूचित किया गया है।

12 दिसम्बर 2015 को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन--रविकांत सोलंकी

झाबुआ----म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री बी.सी.मलैया, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के मार्गदर्शन में 12 दिसम्बर 2015 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के क्लेम वैवाहिक भरण-पोषण, व्यवहार वाद आपराधिक, राजस्व न्यायालय के राजस्व एवं आपराधिक, श्रम, विद्युत अधिनियम, बैंक ऋण निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अन्तर्गत, चैक बाउन्स, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, भू-अर्जन, मोबाईल कंपनियों के प्रकरण, मनरेगा योजना के अन्तर्गत प्रकरण नगरपालिका के प्रकरण आदि प्रकरणो का निराकरण सुलह समझौता के माध्यम से किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय झाबुआ, तहसील मुख्यालय थांदला एवं पेटलावद में किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील विधिक सेवासमिति, तहसील न्यायालय थांदला एवं पेटलावद में सम्पर्क किया जा सकता है।

अग्रिम कर संग्रहण एवं नये करदाता बढाने के लिए सेमीनार 11 दिसम्बर को

झाबुआ----आयकर विभाग, झाबुआ द्वारा 10 दिसम्बर 2015 को अलिराजपुर जिले की भाभरा, अलिराजपुर एवं जोबट तहसील में एवं 11 दिसम्बर 2015 को झाबुआ जिले के रानापुर एवं झाबुआ में अग्रिम कर सग्रहण एवं नये करदाता बढाने के संबंध में सेमिनार आयोजित किया जायेगा। वर्तमान में झाबुआ एवं अलिराजपुर जिले में लगभग 8000 कर दाता ही नियमित रूप से आयकर विवरणी जमा करते है जबकि दोनो जिलों में वर्तमान में लगभग 13000 स्थाई लेखा संख्या पेन धारक है। चूॅकि आयकर अधिकारी झाबुआ के क्षैत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले झाबुआ एवं अलिराजपुर जिले से अग्रिम कर का संग्रहण व्यवसाय,उद्योग की गतिविधियों को देखते हुये बहुत कम हुआ है। दोनो जिलों में विद्यामन उद्योगों,व्यवसायों एवं प्राकृतिक खनिजों की प्रचुर मात्रा को देखते हुये आयकरदाताओं की संख्या भी बहुत कम है। इस सेमिनार में जिले के आयकर अधिकारी श्री पी.सी. तिर्की एवं आयकर निरीक्षक श्री एल.आर मीणा द्वारा ऐसे करदाताओं को अग्रिम कर जमा करने हेतु प्रोत्साहित करेगे एवं ऐसे व्यवसायी जो आयकर विवरणी दाखिल नहीं करते उन्हें भी समय पर आयकर विवरणी दाखिल करने हेतु जागरूक किया जायेगा।

प्रतिभा पर्व के लिए प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ---प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन 14,15,एवं16  दिसम्बर, 2015 को किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, ताकि गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास किए जा सके। प्रतिभा पर्व 2015-16 के आयोजन के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्कूल प्राचार्यो व संस्था प्रमुखों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभा पर्व के दौरान शाला स्तर पर प्रतिभा पर्व का आयोजन कुल 3 दिवस में किया जाएगा, प्रथम व द्वितीय दिवस बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन किया जाएगा, तीसरा दिवस बालसभा के रूप में आयोजित किया जाएगा। बालसभा का संचालन शाला में गठित बाल-केबिनेट के द्वारा किया जाएगा। इस दिन जन प्रतिनिधियों व बच्चो के पालको को आमंत्रित किया जाएगा, पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के रिजल्ट के संबंध में चर्चा की जायेगी। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों की जानकारी भी दी जाएगी।

9 शिक्षको को षोकाज नोटिस जारी, मानसिंह गरवाल निलंबित

झाबुआ---प्राचार्य संकुल केन्द्र थांदला के प्रतिवेदन पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सहायक शिक्षक श्री मानसिंह गरवाल सहा शिक्षक मछलईमाता संकुल केन्द्र क.उ.मा.वि.थांदला को माह जुलाई से आज दिनांक तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं शौचालय का कार्य अपूर्ण पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। साथ ही संकुल केन्द्र माण्डली के 09 शिक्षको, 01 भृत्य को कारण बताओं सूचना पत्र सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास झाबुआ ने जारी किया है विगत 5 दिसम्बर को विकासखण्ड मेघनगर अन्तर्गत शैक्षणिक संस्था शा. हाई.स्कूल माण्डली का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर 09 शिक्षको,01 भृत्य, तथा छात्रों की दर्ज संख्या से उपस्थिति कम पाये जाने पर श्री विक्टर सांेलंकी, अध्यापक, श्री भारतसिंह गारी, प्रभारी प्राचार्य, श्री सागर नायक भृत्य श्री रूसमाल भूरिया, अतिथि शिक्षक, मा.वि.गवाली, श्री पुनिया डामोर, श्री चंपालाल भूरिया, सहायक शिक्षक, श्री रामसिंह मावी प्रधानपाठक हाई स्कूल माण्डली,श्रीमती मीना डावर, संविदा शिक्षक वर्ग-3, ईजीएस रसोडी बडी, श्री छतरसिंह भुरिया अधीक्षक बा.छा. कचलदरा श्री उदयसिंह कटारा, सहा अध्यापक, को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया गया है।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादी सुरेश पिता पुनाजी भुरिया, उम्र 35 वर्ष निवासी कोकावद ने बताया कि लडकी उम्र 17 वर्ष घर से शोच करने का कहकर गयी थी, आरोपी दिनेश पिता सामु सिंगाडिया एवं अन्य 01 निवासीगण कालापहाण मो0सा0 लेकर आये व बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 201/15, धारा 363,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिट्टी मशीन मे लगी चार मोटर  की चोरी  

झाबुआ---फरियादी नगीन पिता भुरा मेंडा, उम्र 36 वर्ष, निवासी सजवानी ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरि0 की गिट्टी मशीन में लगी चार मोटर चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 494/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>