नयी दिल्ली 09 दिसम्बर, संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर सहमति बनाने की हर संभव कोशिश कर रही है तथा उसे इसमें ज्यादातर दलों का समर्थन मिल रहा है लेकिन कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। श्री नायडू ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए सभी के बीच सहमति जरूरी है अौर सरकार इसकेलिए हर संभव कदम उठा रही है। जनता दल यू, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य दलों ने इस विधेयक को अपना समर्थन देने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का ही विधेयक है लेकिन वह इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है और बहानेबाजी बना रही है। श्री नायडू ने कहा कि उन्होंने कल भी श्री मल्लिकार्जुन खडगे और श्री वीरप्पा मोइली से बात की थी और उन्होंने कहा था कि वे उन्हें जल्दी ही पार्टी के रूख के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस विधेयक के बारे में अपने वादे को पूरा करना चाहिए ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह संविधान संशोधन विधेयक है इसलिए इसे संसद के संयुक्त सत्र में पारित नहीं कराया जा सकता।