Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

पैगम्बर की शान में गुस्ताखी पर सजा के लिये केन्द्र बनाये कानून

$
0
0
post-law-for-coment-against-paigambar
मुजप्फरनगर 09 दिसम्बर, इंतजामियां कमैटी इत्तेहाद-ए-मिल्लत कांफेंस के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने आज कहा कि केन्द्र सरकार ऐसा कानून बनाये जिसमें कोई भी किसी समुदाय के पैगम्बर तथा धार्मिक गुरू की शान में गुस्ताखी की जुर्रत नहीं कर सके । मोहम्मद खालिद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पैगम्बर के बारे में आजकल ऐसे बयान आ रहे हैं जो किसी मजहब को जान बूझकर भडकाने वाले लगते हैं ।ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिये केन्द्र सरकार को कडे कानून बनाने की जरूरत है ।उन्होंनें कहा कि पैगम्बर की शान में हाल में एक व्यक्ति ने गुस्ताखी की है ।ऐसे लोग किसी धर्म को मानने वाले नहीं हो सकते ।इसलिये केन्द्र सरकार ऐसा सख्त कानून बनाये जिसमें कोई भी किसी धर्म के बारे में अपने निजी स्वार्थ के लिये गलत बात नहीं कर सके । 

उन्होंने कहा कि पूरी दुनियां में अमन-चैन कायम रहे इसके लिए इंतजामियां कमैटी ने 11 दिसम्बर को यहां एक कार्यक्रम रखा है जिसमें सभी अमन पसंद लोगों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में देवबंद, कांधला, सहारनपुर, मेरठ से मौलाना आयेंगे। उन्होंने कहा इजरायल को सबसे बडा आतंकवादी मुल्क बताया और कहा कि अमेरिका इसके लिये उसे समर्थन दे रहा है ।खाडी के देश अमेरिका के पिछलग्गू बने हुये हैं ।फलीस्तीन एक ऐसा देश है जिस पर दुनियां में सबसे ज्यादा जुल्म हो रहे है। जब तक फलीस्तीन की समस्या हल नहीं होती तब तक दुनियां से आतंकवाद नहीं खत्म हो सकता। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles