भोपाल, 09 दिसंबर, मध्यप्रदेश सरकार ने आज विधानसभा में बताया कि प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं मामले की पूर्व में जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इस मामले में 13 जुलाई 2015 तक कुल 212 प्रकरण दर्ज किए। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत की ओर से पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने बताया कि व्यापमं के संबंध में मप्रएसटीएफ और प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में दिनांक 13 जुलाई, 2015 तक कुल 212 प्रकरण पंजीबद्ध हुए। एसटीएफ ने अपनी जांच में ऐसे सभी सरकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया है, जिनके आरोप में शामिल होने के साक्ष्य थे।
श्री गौर ने अपने जवाब में बताया कि उच्चतम न्यायालय ने व्यापमं मामले में दिनांक नौ जुलाई को आदेश देकर आगे की विवेचना कार्यवाही के लिए सीबीआई को निर्देशित किया है, इसलिए जिन प्रकरणों में अंतिम चालान न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए हैं, उन प्रकरणों में कौन अंतिम गवाह या आरोपी होगा, यह सीबीआई द्वारा अंतिम चालान प्रस्तुत करने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।