अमेरिका ने चेतावनी दी है कि भारत में आतंकवादी हमला पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू होने का कारण बन सकता है। अमेरिकी उप-विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने एक समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गैरइरादतन युद्ध की आशंका अमेरिका के लिए चिंता का एक कारण है।
उन्होंने कहा, “यह असली चिंता का कारण है। किसी घटना विशेष के कारण छिड़ा गैरइरादतन संघर्ष जानबूझकर शुरू किये गये युद्ध से ज्यादा बुरा होता है और कई बार यह इतना बढ़ जाता है कि नियंत्रण से बाहर हो जाता है।”
इसी तरह के संघर्ष की आंशका के बीच उन्होंने कहा, “ भारत और पाकिस्तान बातचीत का रास्ता निकाले, तनाव कम करें और अंत में एक सहयोगपूर्ण रिश्ते की तलाश करें, यह काफी महत्वपूर्ण है।” पूर्व वकील एवं पत्रकार श्री ब्लिंकेन ने दक्षिण एशिया में परमाणु हथियार के माहौल पर अमेरिकी चिंताओं पर रोशनी डाली और कहा, “भारत, पाकिस्तान और पूरे विश्व में सामरिक स्थिरता हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है।”