Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

देश की साझी-संस्कृति को तोड़ने वाली है मोदी सरकार: कविता कृष्णन

$
0
0
  • शराबबंदी लागू करने में ना-नुकूर नहीं करे नीतीश सरकार
  • ऐपवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में आरंभ

modi-government-destroying-unity-kavita-krishnan
पटना 11 दिसंबर 2015, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से पटना में शुरू हो गयी है. इस दो दिवसीय बैठक में दिल्ली से कविता कृष्णन, आंध्रप्रदेश से नागमणि और अरूणा, पंजाब से इकबाल उदासी, उत्तरप्रदेश से विद्या रजवार व कृष्णा अधिकारी, कार्बी से प्रतिमा इगिबी व रेखा, झारखंड से गीता मंडल व ललिता, बिहार से सोहिला गुप्ता, शशि यादव, अनीता सिन्हा, सरोज चैबे, डाॅ. भारती एस कुमार एवं मीना तिवारी एवं अन्य ऐपवा की नेतागण भाग ले रही हैं. बैठक को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय सचिव कविता कृष्णन ने कहा कि आज के राजनैतिक परिदृश्य में देश में बढ़ता सांप्रदायिक माहौल व तनाव बेहद चिंता का विषय है. आज देश में फासीवादी ताकतों द्वारा देश की साझी-संस्कृति को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसपर सरकारी सहमति है. सहिष्णुता की आड़ में असहिष्णु हिंसक वारदातों और प्रतिरोध करने वालों, एवार्ड वापस करने वाले बुद्धिजीवियों एवं संस्कृतिकर्मियों को राष्ट्रदोही घोषित करने जैसी कार्यवाइयों ने देश में अस्थिरता एवं भय का माहौल बनाया है.

ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि ऐपवा महिलाओं और जनता के बीच इन सांप्रदायिक शक्तियों के देश विरोधी साजिश को बेनकाब करेगी और प्रतिरोध की आवाज उठाने वालों के साथ अपनी आवाज बुलंद करेगी. बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, गरीबों से दूर होती शिक्षा और इसका कारपोरेटीकरणका विरोध और उन्हें दूर करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने आदि कार्यभार ऐपवा के सामने है. महिलाओं के बुनियादी सवाल समान मजदूरी, सुरक्षा, सम्मान और सुरक्षित माहौल पर देश में भर में चल रहे आंदोलनों को और तेज करने का निर्णय लिया गया.

ऐपवा ने मोदी सरकार को सबक खिखाने और जोर का झटका देने के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. उन्होंने बिहार सरकार से पूर्णरूपेण शराबबंदी की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरका इसमें ना-नुकुर करती है तो जोरदार आंदेालन चलाया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता ऐपवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. भारती एस कुमार और श्रीमति सरोज चैबे ने की.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles