Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 दिसम्बर)

$
0
0
चेाकी प्रभारी के गाली गलोच को लेकर घरने पर बेठे कांग्रेसी

झकनावदा .......झकनावदा चौकी पर ग्रतरात्री मे चौकी प्रभारी रामजी मिश्रा द्रारा जनप्रतिनिधियो के साथ मोबाईल पर गालीगलौच और आये दिन नशे मे जनप्रतिनिधियो के साथ गालीगलौच करने का आरोप लगाते हुए कांग्रैसी मनेता और कार्यकर्ताचौकी प्रभारी को हटाने कि मांग को लेकर धरने पर बैठ गएण्ण्ण् तिन दिन मे जांच कर कार्यवाही का आश्वशन के बाद माने क्रांगेसीण् चौकी पर बडी संख्या मे धरने पर बैठ कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कीण्एंव चौकी प्रभारी को हटाने कि मांग करते रहैण्क्रांगेसीयो बात करने एसडीओपी राकेश व्यास पहुचे पंरतु क्रांगेसी नही मानेण्और धरने का ड्रामा दिनभर चलता रहाण्फिर वरिष्ट कांगेसीयो कि एसपी से बातचित और कार्यवाही के आश्वासन के बाद झापन एसडीओपी को सौपा और धरना समाप्त हुआण् धरने मे ब्लांक क्रांगेस अध्यश्र आयदान पटेल जिला पंचायत सदस्य अकमसिह डामर वरिष्ट नेता प्रदीपसिह तारखेडी अजय व्हौरा प्ररिश्रितसिह अजय व्हौराण्राजैश कांसवाजनपद सदस्य संजय मांडोतपवन अगास बाबु बोरघाटासंरपच राधेलाल वसुनिया राजु डामर सहित बडी संख्यां मे क्रांगेसी उपस्थित थेण्! क्या है पुलिस अधिकारीण् आवेदन प्राप्त हुआ जल्द ही जांच कर एसपी साण्को रिपोर्ट दुगां राकेश व्यास एसडीओपी पेटलावदण् मेरे खिलाफ आरोप निराधार और झुठे हैण् रामजी मिश्रा ३ण्ण्चौकी प्रभारी झकनावद

क्या कहते है जनप्रतिनिधी.......रात मे मेने चौकी प्रभारी को फोन लगाया तो गाली गलौच करने लगेण्अगर जनप्रतिनिधियो के ये हाल है आम जनता का क्या होता होगाण् -- अकमलसिह डामर जिला पंचायत सदस्य

आज 12 दिसम्बर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

झाबुआ---म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री बी.सी.मलैया, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के मार्गदर्शन में आज 12 दिसम्बर 2015 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10.00 बजे अथितियों द्वारा किया जायेगा। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के क्लेम वैवाहिक भरण-पोषण, व्यवहार वाद आपराधिक, राजस्व न्यायालय के राजस्व एवं आपराधिक, श्रम, विद्युत अधिनियम, बैंक ऋण निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अन्तर्गत, चैक बाउन्स, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, भू-अर्जन, मोबाईल कंपनियों के प्रकरण, मनरेगा योजना के अन्तर्गत प्रकरण नगरपालिका के प्रकरण आदि प्रकरणो का निराकरण सुलह समझौता के माध्यम से किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय झाबुआ, तहसील मुख्यालय थांदला एवं पेटलावद में किया जावेगा।

प्रतिभा पर्व का आयोजन 14 ,15 एवं 16 दिसम्बर को होगा

झाबुआ---प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन 14,15,एवं16  दिसम्बर, 2015 को किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, ताकि गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास किए जा सके। प्रतिभा पर्व के दौरान शाला स्तर पर प्रतिभा पर्व का आयोजन कुल 3 दिवस में किया जाएगा, प्रथम व द्वितीय दिवस बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन किया जाएगा, तीसरा दिवस बालसभा के रूप में आयोजित किया जाएगा। बालसभा का संचालन शाला में गठित बाल-केबिनेट के द्वारा किया जाएगा। इस दिन जन प्रतिनिधियों व बच्चो के पालको को आमंत्रित किया जाएगा, पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के रिजल्ट के संबंध में चर्चा की जायेगी। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों की जानकारी भी दी जाएगी।

जनसंवाद यात्रा के बाद गाॅवों में कलेक्टर ने लगाई चैपाल

झाबुआ---मुख्यमंत्री जी की जनसंवाद यात्रा का शुभारंभ विगत 30 नवंबर को झाबुआ जिले से हुआ। मुख्यमंत्री जी ने झाबुआ जिले के ग्राम नवापाडा नवीन, गोपालपुरा, भगोर, कल्लीपुरा खुटाया एवं अंतरवेलिया के ग्रामीणों से जनसंवाद किया था। जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री जी को जो जनसमस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। उनका त्वरित निराकरण किया गया एवं आज 11 दिसम्बर को गांवो में पहुंचकर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने चैपाल लगाकर आवेदनो के निराकरण की स्थिति से आवेदको को अवगत करवाया। नवापाडा नवीन में दो सड़को का निर्माण ग्राम सूदूर सडक योजना में होंगा। फसल नुकसानी का सर्वे पूर्ण हो गया है एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान होगा। प्रायमरी स्कूल का प्रस्ताव मंजूर कर जल्द से जल्द स्कूल खोला जाएगा।

सांची दूध का पाउच किया सील
कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आंगनवाडी केन्द्र गा्रम नवापाडा नवीन का भी निरीक्षण किया। केन्द्र की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की एवं उपयोग की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद भी सांची का दूध पाउच समूह द्वारा आंगनवाडी केन्द्र नवापाडा नवीन 1 पर बच्चों को दिया जा रहा था। इस पर समूह संचालक पर एफआईआर के निर्देश कलेक्टर ने दिये। आंगनवाडी में दर्ज रेना पिता रामचन्द्र मानसिंक रोगी बालिका का उपचार करवाने तथा उसका विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए बीएमओ को निर्देश दिये। हरिजन मोहल्ला भगोर में पंच परमेश्वर योजना से नाली का निर्माण करवाने एवं मेन बाजार की रोड की नाली का निर्माण जल्द से जल्द करवाने के निर्देश सरपंच एवं सचिव को दिये। कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत ने उचित मूल्य की दुकान कल्लीपुरा का निरीक्षण किया एंव व्यवस्थाएॅ देखी। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद के दौरान प्राप्त हेण्डपम्प संबंधी आवेदनो पर हेण्डपम्पों की स्थिति का जायजा लिया गया। एसडीओं पीएचई श्री दुबे ने कहा कि अभी गाॅवों में पर्याप्त हेण्डपम्प है। सभी हेण्डपम्प चालू है। जल स्तर की कमी आने पर तत्काल राइजर पाइप लगाकर हेण्डपम्प चालू कर दिये जायेगे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आंगनवाडी केन्द्र कल्लीपुरा, अंतरवेलिया का भी निरीक्षण किया केन्द्र पर बच्चों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की एवं आंगनवाडी केन्द्रो की व्यवस्थाएॅ सुचारू रूप से संचालित करवाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया। ग्राम कल्लीपुरा में आंगनवाडी केन्द्र के सामने विद्युतवायर बहुत नीचे पाये जाने पर एमपीईबी के अधिकारी को लताड लगाते हुए तत्काल वायर हटवाने के लिए आदेशित किया। ग्राम अंतरवेलिया के आवेदक ने पटवारी द्वारा पैसे ले लेने के बाद भी सीमांकन नहीं किये जाने की शिकायत की। शिकायत की जांच करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने एसडीएम को दिये एवं आवेदक को 22 सितम्बर की जनसुनवाई में समक्ष में उपस्थित रहने के लिए कहा।

आयकर विभाग का सेमिनार संपन्न

झाबुआ----आयकर विभाग झाबुआ द्वारा 10 दिसम्बर 2015 को अलिराजपुर जिले की भाभरा, अलिराजपुर एवं जोबट तहसील में एवं आज 11 दिसम्बर को झाबुआ एवं राणापुर में अग्रिम कर संग्रहण एवं नयें करदाता बढाने के संबंध में सेमिनार आयोजित किया गया। जिले के आयकर अधिकारी श्री पी.सी.तिर्की ने अग्रिम कर जमा करने की विभिन्न तिथियों और जमा किया जाने वाली राशि का प्रतिशत के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही अग्रिम कर जमा नहीं करने के परिणामों के बारे में भी बताया। आयकर अधिकारी ने स्पष्ट किया कि झाबुआ एवं अलिराजपुर जिलों से अग्रिम कर के रूप में आयकर बहुत कम जमा किया जाता है। इस प्रकार जो करदाता अग्रिम कर कम जमा कराता हैतो विभाग द्वारा ब्याज एवं शास्ति आरोपित की जा सकती है। विभाग द्वारा ऐसे करदाताओं को चिहिन्त किया जा रहा है जिन्होने स्थाई लेखा संख्या तो ली है परन्तु आयकर विवरणी दाखिल नहीं कर रहे है। विभाग द्वारा ऐसे व्यक्तियों की व्यावसायिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और यदि ऐसे करदाता द्वारा विवरणी भरने में चूक पायी जाती है तो आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऐसे करदाता जो अपना व्यावसाय झाबुआ एवं अलिराजपुर जिले में करते है किन्तु अपनी आयकरविवरणी अन्यत्र राज्यों एवं अन्य जिलों में दाखिल करते है उन्हें आयकर कार्यालय झाबुआ में ही अपनी आयकर विवरणी दाखिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस सेमिनार में जिले के आयकर अधिकारी श्री पी.सी.तिर्की एवं आयकर निरीक्षक श्री एल.आर. मीणा द्वारा ऐसे करदाताओं को अग्रिम कर जमा करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा ऐसे व्यावसायी जो आयकर विवरणी दाखिल नहीं करते उन्हें भी समय पर आयकर विवरणी दाखिल करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर कर सलाहकार परिषद झाबुआ के श्री संजय व्यास,बलंत हाडा, मनीष कोठारी,ओमप्रकाश प्रजापती एवं संजय गांधी ने भी अपने विचार रखकर अग्रिम कर जमा करने एवं ऐसे करदाताओं जो रिटर्न जमा नहीं करते उन्हें रिटर्न जमा करने के संबंध में प्रोत्साहित किया।

दो बीईओ थांदला एवं मेघनगर को नोटिस जारी

झाबुआ---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुन्तला डामोर ने 10 दिसम्बर को उत्कृष्ट छात्रावास थांदला पोस्ट मेट्रिक छात्रावास थांदला, कन्या छात्रावास थांदला एवं कन्या शिक्षा परिसर मेघनगर का रात्रि में निरीक्षण किया। अव्यवस्था पाये जाने पर संबंधितो को नोटिस जारी किया। कन्या शिक्षा परिसर की सीट शत प्रतिशत नहीं भरने पर बीईओं थांदला श्री सोलंकी एवं बीईओ मेघनगर श्री बी.एस.नायक को नोटिस जारी कर शीघ्र ही सात दिवस के भीतर सीट पूर्ति करने के लिए आदेशित किया। सहायक आयुक्त ने हाई स्कूल पिपलिया का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य द्वारा बाउण्ड्रीवाल की मांग की गई। सहायक आयुक्त ने विद्यालय भवन की पुताई करवाने लाइट एवं पंखे लगवाने के निर्देश प्राचार्य को दिये।

आबकारी कार्यालय में वाहन हेतु निविदा आमंत्रित

झाबुआ---आबकारी कार्यालय झाबुआ में अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य के लिए वित्त वर्ष 2015-16 में किराये के आधार पर वाहन लगाने के लिए निविदा 16 दिसम्बर तक आमंत्रित की गई है। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय झाबुआ में संपर्क करे।

पुलिस महानिरीक्षक श्री राठौर ने सैनिक सम्मेलन में भाग लिया

jhabua news
झाबुआ----आज 11 दिसम्बर को श्री कमलसिंह राठौर पुलिस महानिरीक्षक आई. पी. एस. म0प्र0 होमगार्ड जबलपुर द्वारा झाबुआ स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें श्री देवेन्द्र कुमार विजयवत डिवीजनल कमाण्डेट,होमगार्ड इन्दौर, पुलिस अधिक्षक झाबुआ श्री संजय तिवारी एवं रक्षित निरीक्षक श्री मीणाजी एवं कार्यालय स्टाफ तथा 80 होमगार्ड सैनिक उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन श्री देवेन्द्र कुमार विजयवत डिवीजनल कमाण्डेन्ट, होमगार्ड इन्दौर द्वारा किया गया, आई.जी द्वारा जवानों से जिला झाबुआ के नाम के इतिहास के बारे में पूछा गया जिस पर सैनिक 218 गोपाल द्वारा बताया गया कि झाबुआ नाम स्वं.श्री झब्बु नायक जो कि झाबुआ के राजा थे के नाम पर जिला झाबुआ का नाम पडा। आई.जी.श्री राठौर द्वारा बताया गया कि योगा से स्वास्थ्य पर अच्छा असर पडता है अतः सैनिको को योगा नियमित कराना चाहिए। आई.जी ने सैनिको को समझाईस दी कि जीवनरक्षक बने, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे, तथा रक्तदान करे। होमगार्ड विभाग द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में होमगार्ड जवानों को बताया। होमगार्ड जवान अन्य वर्दीधारी संस्था में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होते है, तो शासन द्वारा 30 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है। श्री देवेन्द्र कुमार विजयवत डिवीजनल कमाण्डेन्ट, होमगार्ड इन्दौर द्वारा भी होमगार्ड जवानो को डियूटी संबंधी समझाईश दी गई। श्री संजय तिवारी पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा होमगार्ड जवानों को थानों पर किस प्रकार की डियूटी करना होती है के बारे में बताया गया। आई.जी.द्वारा होमगार्ड जवानो की समस्याओं के के बारे में भी पूछा गया। सम्मेलन में श्री विनोद बोरासी प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड झाबुआ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं होमगार्ड जवानो का सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

ट्रक पलटने से मोत

झाबुआ---फरियादी अरूण पिता अमरसिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी पंथबोराली ने बताया कि ट्रक क्र0 एमपी0-09-केडी-6662 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर पलटी खिला दिया, नाथु गरवाल, निवासी पंथबोराली की मृत्यु हो गयी व अन्य को चोंटे आयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 250/15, धारा 279,337, 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टेम्पो के पलटने सेे मोत

झाबुआ----फरियादिया श्रीमती सोनु पति ध्यानपालसिंह यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि टेम्पो चालक प्रकाश पिता मथुरालाल पंचाल, निवासी थांदला का तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर पलटी खिला दिया, जिससे फरि0 के पति ध्याानपालसिंह यादव को सिर में गंभीर चोंट आने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 403/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 फांसी लगाकर की आत्म हत्या

 झाबुआ---फरियादी लुंजा पिता सुनिया डामोर, उम्र 35 वर्ष, निवासी काकनवानी ने बताया कि मृतक तुलेश पिता थावरिया डामोर, उम्र 21 वर्ष निवासी काकनवानी का घर में दरवाजा बंद कर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 58/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79262

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>