मुंबई 11 दिसंबर, शेयर बाजार की गिरावट तथा बैंकों एवं तेल आयातकों की डॉलर लिवाली के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 17 पैसे लुढ़ककर सवा दो साल के निचले स्तर 66.89 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। गत दिवस यह 11 पैसे की तेजी के साथ 66.72 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। भारतीय मुद्रा आठ पैसे गिरकर 66.80 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार की आरंभिक तेजी के बल पर यह 66.74 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी।
लेकिन, इसके बाद शेयर बाजार के लाल निशान में आ जाने से रुपये पर भी दबाव पड़ा और यह लुढ़कता हुआ 66.91 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के न्यूनतम स्तर पर आ गया। कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 17 पैसे गिरकर यह 04 सितंबर 2013 के बाद के निचले स्तर 66.89 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार की गिरावट के दबाव में रुपया टूटा है। बीएसई का सेंसेक्स आज 208 अंक लुढ़क गया।