दुबई, 11 दिसंबर, भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के पास दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचने का शानदार मौका था लेकिन वह एक गेम जीतने की बढ़त को गंवाकर शुक्रवार को चीनी ताइपे की तेई जू यिंग से ग्रुप ए का अपना मुकाबला हार गयीं और टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सायना ने पांचवें नंबर की यिंग के खिलाफ पहला गेम 21-16 से जीत लिया था लेकिन फिर अगले दो गेम 18-21,14-21 से हार गयीं। यिंग ने यह मुकाबला 51 मिनट में जीत कर सायना का लगातार दूसरे साल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। सायना की हार के साथ विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन को अपना आखिरी ग्रुप मैच हारने के बावजूद सेमीफाइनल में जगह मिल गयी। मारिन को जापान की नोजोमी ओकूहारा ने 47 मिनट में 21-9,21-15 से हराकर ग्रुप ए में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और शीर्ष पर रहते हुये सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
यिंग ने तीन मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की लेकिन वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकीं। ओकूहारा ने अपने ग्रुप बी में सभी तीन मैच जीते जबकि मारिन ,सायना और यिंग ने एक-एक मैच जीता। मारिन और सायना ने एक बराबर तीन-तीन गेम जीते लेकिन सायना को पांच गेम हारने का नुकसान उठाना पड़ा। मारिन ने चार गेम हारे थे और इसी अंतर ने उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। यिंग ने दो गेम जीते और पांच गेम हारे। इससे पहले भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका अभियान भी समाप्त हो गया। सायना और श्रीकांत गत वर्ष इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन इस बार ग्रुप चरण से आगे नहीं जा पाये।
विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन ने मात्र 32 मिनट में 21-17 21-13 से धो दिया। श्रीकांत सातवीं रैंकिंग के चेन के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर सके। श्रीकांत ने गत वर्ष चेन को हांगकांग ओपन में हराया था लेकिन यहां उन्हें ताइपे के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत इससे पहले अपने ग्रुप में जापान के केंतो मोमाेता और डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से लगातार गेमों में पराजित हुये थे। वर्ल्ड सीरीज में श्रीकांत अपने तीनों मैचों में एक भी गेम नहीं जीत पाए।