फ्रूट के खाली केरेट की आड मे लेजाई जा रही अवेध शराब जब्त
रानापुर---शनिवार दोपहर को करिब 3 बजे के लगभग अवेध रुप से गुजरात लेजाई जा रही लाखो रुपए मुल्य की अवेध शराब जब्त पकडने मे रानापुर पुलीस को भारी सफलता मिली व तिन आरोपी गीरफतार किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सुचना पर दोपहर 3 बजे के करिब कालीका माता मंदिर चोराहे के पास से होकर गुजरात जा रही एक पीकअप मे फु्रट के खाली केरेट की आड मे अवेघ रुप से लाखो रुपए मुल्य की शराब लेजाई जारही थी। पकडी गई पीकअप मे 95 पेटी हेवर्डस 5000 बीयर की कूल 2280 नग टीन व 11 पेटी हेवर्डस कांच की बोतल करिब 2 लाख 18 हजार नो सो रुपए की अवेघ शराब जब्त कर तीन आरोपी जेनिया पिता सायर गलालियावाड,दिनेश पिता काॅजी भुरिया बर्मखेडा व जंगलीया खराडी रातिगर को हीरासत मे ले लिया हे।
राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ क्र 12 के माध्यम से
- जि0सह0के0बैंक झाबुआ एवं संबंद्ध समितियो कुल 46 प्रकरणो का निराकरण
- 6 लाख 15 हजार का ब्याज किया माफ
झाबुआ---म.प्र. उच्च न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री बी.सी.मलैया के निर्देषानुसार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ परिसर मे दिनांक 12.12.2015 को आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ एवं बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियो के झाबुआ जिले के 46 प्रकरणो मे रू. 6.15 लाख ब्याज राषि मे छूट दी जाकर रू. 15.25 लाख राषि वसूल हुई । उक्त आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ में उपायुक्त सहकारिता श्री बबलू सातनकर, सुलहकर्ता सदस्य श्री यषवंत कुमार भण्डारी, श्री मनोज मेहता एडव्होकेट झाबुआ के द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों का समझौता कर निराकरण किया गया । लोक अदालत के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री विजयसिंह कुर्मी वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा बैंक एवं संस्थाओ के किसानो के कुल 46 प्रकरणो का निराकरण हेतु प्रस्तुत किये गये। समझौते हेतु प्रकरणों के प्रस्तुतीकरण मे सहयोग हेतु उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के श्री जी.एल.सोलंकी एवं बैंक प्रधान कार्यालय से श्री एच.ए.के.पाण्डे श्री राजेष राठौर, मनोज कोठारी सहित जिले के शाखा प्रबंधक एवं संस्था कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
सौहाद्रपूर्ण वातावरण में जिले के सभी 11 मंडलों में संगठनात्मक निर्वाचन को लेकर हुई रायषुमारी
- एक दो दिन में घोशित हो सकते है मंडल अध्यक्षों के नाम
झाबुआ:-भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक निर्वाचन में मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन के लिये जिले के सभी 11 भाजपा मंडलों में नियुक्त किये गये मंडल निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भाजपा के सक्रिय सदस्यों, समिति के नव निर्वाचित अध्यक्षो, भाजपा के सामान्य कार्यकर्ताओं एवं भाजपा विचारधारा के लोगों की रायषुमारी प्राप्त करके कम से कम 3 नामों का पैनल तैयार करने के लिये प्रक्रिया पूरे जिले में षनिवार को प्रातः 11 बजे से एक साथ षुरू हुई । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी मनोहर सेठिया द्वारा सभी सदस्यों को एक एक करके कक्ष में बुलाकर उनसे नगर मंडल के लिये अध्यक्ष पद के लिये योग्य व्यक्ति के नामों के बारे में जानकारी लेकर उसे लिपीबद्ध किया । वही हनुमान टेकरी पर भाजपा गा्रमीण मंडल झाबुआ के लिये रायषुमारी मंडल निर्वाचन अधिकारी पुरूशोत्तम प्रजापति ने प्राप्त की । दोनो ही स्थानों पर भाजपा के सदस्यों की आषातीत भीड दिखाई दी । हनुमान टेकरी पर तो भाजपा सदस्यों ने लम्बी लाईने लगा कर रायषुमारी के लिये अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया । इसी तरह रामा में निर्वाचन अधिकारी ष्यामा ताहेड ने कालिका माता मंदिर पर मंडल अध्यक्ष के लिये लोगों से रायषुमारी की । वही थांदला में विजय चैहान ने नई मंडी में भाजपाई सदस्यों की रायषुमारी ली । मेघनगर के मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये फुटतालाब हनुमान मंदिर पर संगठनात्मक निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी अनोखीलाल मेहता ने संपन्न करवाई । पेटलावद में कृशि उपज मंडी समिति पर निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सुराणा द्वारा आगन्तुक सभी सदस्यों से एक एक कर अध्यक्ष पद के लिये राय पुछी एवं रायषुमारी की प्रक्रिया पूर्ण की । रायपुरिया में भद्रकाली मंदिर पर विष्वास सोनी निर्वाचन अधिकारी ने संगठन के निर्देषानुसार मंडल अध्यक्ष के लिये रायषुमारी की । पारा में लखपुरा मंदिर पर निर्वाचन अधिकारी दौलत भावसार द्वारा भाजपा के सक्रिय,साधारण एवं सभी उपस्थित सदस्यों की राय जानी तथा उन्हे लिपीबद्ध किया । रानापुर में भेरू वडला मंदिर पर निर्वाचन अधिकारी राजूडामोर ने मंडल अध्यक्ष के पद के लिये सभी उपस्थितों की राय लिपीबद्ध की । कल्याणपुरा के मकनाबाबा मंदिर पर निर्वाचन अधिकारी विजय नायर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों की एक एक को बुलाकर उनकी राय जानी तथा उसे लिपिबद्ध किया । वही खवासा में निर्वाचन अधिकारी धनसिंह बारिया द्वारा षंकर मंदिर पर संगठनात्मक निर्वाचन के लिये मंडल के सभी सदस्यों से एक एक के मान से राय जानी और उन्हे रेकार्ड किया । षनिवार को जिले के सभी 11 मंडलों में मंडल अध्यक्ष के लिये हुए संगठनात्मक निर्वाचन के बाद सायंकाल सभी निर्वाचन अधिकारियों द्वारा बंद लिफाफे में रायषुमारी एवं प्राप्त दावे आपत्ति आदि के रेकार्ड जिला भाजपा कार्यालय में सौपेे गये जिन्हे जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य को सौपा जावेगा और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संभवतया 13 दिसम्बर को या इसके बाद जिले के सभी 11 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की घोशणा इन्दौर में संगठनात्मक विचार विमर्ष के बाद प्राप्त पैनल के आधार पर की जावेगी । पूरे जिले में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मंडलों के संगठनात्मक निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई है । तथा निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त प्रत्येक पैनल में 3 या अधिक नाम हो सकते है । जिन पर संगठनस्तर पर विचार विमर्ष कर सर्वमान्य की नियुक्ति मंडल अध्यक्ष के पद पर होगी ।
चोरी की नियत से घर मे छुपा आरोपी पकडाया
झाबुआ---फरियादी लालसिंह पिता दीता बामनिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपी गोलु पिता रतना भुरिया, निवासी रंगपुरा का फरि0 के घर के पास में मनीष रावत के घर में ताला लगा था। आरोपी चोरी करने की नीयत से दिवार की आड में छुपा था, जिसको फरि0 द्वारा पकड लिया गया व अन्य दो साथी बरामदे में थे, भाग गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 750/15, धारा 379, 511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।