वाशिंगटन, 12 दिसंबर, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्जेई लाबरोव से मुलाकात कर सीरिया और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने कहा कि श्री केरी सोमवार को पेरिस में सीरियाई संकट पर होने वाली बैठक में भी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री केरी का शीर्ष एजेंडा संघर्ष विराम समझौते को लागू करने के लिए रूस की योजना पर भी लगी होगी। श्री अर्नेसट ने कहा कि श्री केरी श्री पुतिन के साथ आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ जारी लड़ाई पर भी चर्चा करेंगे।