नयी दिल्ली 12 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर पीली धातु में तेजी और सफेद धातु की गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 290 रुपये चढ़कर एक सप्ताह बाद फिर 26000 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया, जबकि चाँदी 200 रुपये लुढ़ककर 33850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन तथा न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर सोना हाजिर 2.9 डॉलर की बढ़त के साथ 1074.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। इस कारण दिल्ली में बाजार खुलते ही पीली धातु की चमक लौट आयी।
अमेरिकी सोना वायदा भी 1.7 डॉलर बढ़कर 1073.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। कारोबारियों ने बताया कि डॉलर में सप्ताहांत पर आयी नरमी और अमेरिका में सरकारी बांडों में रिटर्न गिरने से सोना चमका है, लेकिन यह चमक टिकाऊ नहीं है। उनका मानना है कि अमेरिका में अगले सप्ताह ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी का दबाव अब भी पीली धातु पर कायम है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी में गिरावट रही और यह 0.18 डॉलर फिसलकर 13.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।