Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79287

इस्लामिक स्टेट नहीं आईएसआई है बडा खतरा: बस्सी

$
0
0
isi-islamic-state-not-a-big-threat-bassi
नयी दिल्ली,12 दिसंबर, दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी का मानना है कि इस्लामिक स्टेट नहीं बल्कि सीमापार से आंतकवाद को शह दे रही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भारत को ज्यादा खतरा है। श्री बस्सी आज यहां एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में आतंकवाद के मसले पर चर्चा में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में मुबंई के पुलिस आयुक्त अहमद जावेद और बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त एन. एस. मेघारिख भी मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि तेजी से अपने पांव पसार रहे इस्लामिक स्टेट से भारत को कितना खतरा है श्री बस्सी ने कहा कि भारत में इस संगठन की कोई माैजूदगी नहीं है। देश काे असली खतरा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से है। भारत में अबतक जितनी भी आतंकवादी घटनाएं हुयी हैं उसमें अलकायदा और आईएसआई का ही हाथ रहा है। 

श्री बस्सी ने कहा कि आईएसआई के प्रति युवाओं में रुझान एक रुमानी रुझान है। वह आईएसआई के बारे में सुनकर कुछ अलग दुनिया की तस्वीर देखने लगते हैं जबकि हकीकत बहुत भयानक होती है। मुंबई के पुलिस आयुक्त ने कहा कि आतंकवाद के लिए लोगों को भड़काने में सोशल मीडिया का बड़ा हाथ रहा है। उन्हाेंने कहा कि सोशल मीडिया में ऐसे भड़काऊ भाषण और तस्वीरें अपलोड की जा रही हैं कि जिसे देखकर आम आदमी का भी दिमाग खराब हो जाए। ऐसे में युवाओं का आसानी से उनके चंगुल में आना बहुत स्वाभाविक है। बेंगलूरु के पुलिस आयुक्त एस. मेघारिख ने कहा उनका शहर तो आईटी का केन्द्र है ऐसे में यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां सोशल मीडिया का किस पैमाने पर इस्तेमाल होता होगा। ऐसे में आतंकवाद का खतरा यहां भी कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद पुलिस बल किसी भी खतरे से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। देश में असहिष्णुता पर चल रही बहस के संदर्भ में सवाल पर उन्होंने कहा पुलिस कार्रवाई में इस तरह की बहस या धर्म कभी आड़े नहीं आता यह मुद्दा राजनीतिक और आम बहस भर के लिए है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79287

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>