Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79287

वाजपेयी और मोदी देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री : जेटली

$
0
0
vajpayee-and-modi-country-s-best-prime-minister-jaitley
नयी दिल्ली 12 दिसंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बताते हुये आज कहा कि कांग्रेस वंशवाद की राजनीति के अलावा किसी और की सत्ता को स्वीकार ही नहीं कर सकती। श्री जेटली ने ‘एजेंडा आज तक ’ कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस पिछले पांच दिनों से हर दिन नया मुद्दा उठाकर संसद काे चलने नहीं दे रही है जबकि उसका असली मुद्दा कुछ और ही है। देश में 60 वर्षाें तक राज करने और इस दौरान अधिकांश समय तक एक ही परिवार के हाथ में सत्ता रहने से वंशवाद की राजनीति चल पडी जिसके कारण कांग्रेस किसी दूसरे दल की सत्ता को स्वीकार ही नहीं करती है। 

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सरकार का कोई लेना नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख के पद पर चार महीने पहले नियुक्ति हुयी थी लेकिन अब तक निदेशालय ने इस मामले की फाइल भी नहीं खोली है। कर का जो मामला होगा उसे आयकर विभाग देखेगा ।इस मामले को एक व्यक्ति ने अदालत में चुनौती दी थी और निचली अदालत ने इस पर समन जारी किया।समन जारी किए जाने को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी लेकिन न्यायालय ने इसे उचित ठहराया।अब इसके दो ही उपाय हैं या तो निचली अदालत की कार्रवाई का सामना किया जाए अथवा उच्चतम न्यायालय में इसे चुनौती दी जाये। 

वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है। हर दिन नये मुद्दे को उठाकर संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जा रही है और मानसून सत्र जैसे हालात बनाए जा रहे हैं जबकि उच्च न्यायालय का निर्णय के आने से पहले संसद सुचारू तरीके से चल रही थी। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सरकार की ओर से कोई कार्रवाई हुयी हो तो उस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। मानूसन सत्र के दौरान कुछ मुख्यमंत्रियों और एक केन्द्रीय मंत्री को लेकर पूरे सत्र को नहीं चलने दिया गया अौर अंत में आकर जब इस मुद्दे पर चर्चा हुयी और सबकुछ साफ हो गया तो सत्र की अवधि ही समाप्त होगी। यह सत्र भी उसी दिशा में जा रहा है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79287

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>