नयी दिल्ली 12 दिसम्बर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि भारत की मौजूदा विकास दर निवेश के लिए माकूल है और उन्हें उम्मीद है कि जापान इस मौके का फायदा उठाएगा। श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में उनसे मिलने आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे का स्वागत करते हुए कहा कि जापान के साथ अपने संबंधों को भारत विशेष स्थान देता है, साथ ही उसे अपना एक रणनीतिक साझेदार भी मानता है।
उन्होंने कहा कि भारत की विकास दर के मद्देनजर यहां निवेश के लिए माकूल माहौल है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जापान इस मौके का फायदा जरूर उठाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकार-दर-सरकारों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास किये हैं। भारत के बुनियादी संरचना के विकास में जापान प्रमुख साझीदार रहा है। श्री आबे ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने में श्री मुखर्जी के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग काफी महत्वपूर्ण पहलू है।