नयी दिल्ली, 13 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस में हुए ऐतिहासिक समझौते को ‘जलवायु न्याय’ की जीत बताते हुए आज कहा कि इसमें न किसी की जीत हुई है और न ही कोई हारा है। श्री मोदी ने ट्वीट किया, “पेरिस समझौते के परिणाम में न कोई हारा और न कोई जीता। जलवायु न्याय की जीत हुई है और हम सब दुनिया के भविष्य को हराभरा बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जलवायु सम्मेलन में लिये गये फैसले इस बात को दर्शाते हैं कि जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में विश्व नेताओं की सोच एक जैसी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक चुनौती है लेकिन पेरिस समझौते से स्पष्ट है कि हर देश ने इस चुनौती से निपटने के लिये कदम बढ़ाये और सब मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़े। उल्लेखनीय है कि पेरिस में कई दिनों के व्यापक विचार विमर्श के बाद 195 देशों ने ऐतिहासिक समझौते पर शनिवार को हस्ताक्षर किये। इसमें ग्लोबल वार्मिंग को दो डिग्री सेल्सियस तक रखना और स्वच्छ ऊर्जा के विकास के लिए विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों को वित्तीय मदद शामिल है।