समस्तीपुर 13 दिसम्बर, बिहार के नगर विकास और आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने विकास में भ्रष्टाचार को बड़ी बाधा बताया और कहा कि सरकारी योजनाओं में घोटाला करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा । श्री हजारी यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले के सोमनाहा स्थित बूढी गंडक नदी पर बने पुल धंसने की उच्चस्तरीय जांच कराने के बाद संवेदक और अभियंताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है । उन्होंने बताया कि सोमनाहा स्थित इस पुल का निर्माण नबार्ड योजना के तहत करीब 34 करोड़ रूपये की लागत से की गयी थी । निर्माण के बाद इस पुल का पिलर घोटालों के कारण धंस गया था जिसकी शिकायत पर उच्चस्तरीय जांच करायी गयी थी।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में गरीबों और आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये राज्य के प्रत्येक पंचायतों में जल मीनार का निर्माण कराया जायेगा । इससे पूर्व पूर्व जिले के सतमलपुर चौक पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री हजारी ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता जल कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुचना है । उन्होंने कहा कि समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट से धर्मपुर तक बाइपास का भी निर्माण कराया जायेगा । इसके अलावे समस्तीपुर जिले के जितबारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर मकान बनाये जायेंगें । समारोह को जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो0 शाहिद अहमद , जिला पार्षद मो0 अफरोज अहमद ,पूर्व सांसद
अश्वमेध देवी , जदयू विधायक विद्यासागर निषाद , राजकुमार राय , अशोक कुमार मुन्ना और राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहिन समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया ।