पटना 13 दिसंबर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए आज कहा कि मुंगेर में पार्टी के नगर अध्यक्ष की हत्या से एक बार फिर यह बात साबित हो गयी कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गयी है। श्री मांझी ने मुंगेर में पार्टी नेता की हत्या पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी है और नीतीश सरकार अपराध को नियंत्रण करने में असफल दिख रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है। उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि इस घटना से पूरी पार्टी आहत है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे में कानून का राज होने का दावा करते हैं लेकिन उनके दावे से उलट अखबार प्रतिदिन लूट, डकैती, बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधिक खबरों से भरे रहते है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपराध नियंत्रण की बात तो करती है , पर ये उनके बयान तक ही सीमित दिख रहा है। धरातल पर इसका उल्टा असर दिख रहा है। राजधानी पटना में बीती रात कार में युवती का बलात्कार हुआ। इस तरह की घटनाओं से जहां बिहार के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार और बिहार के बाहर प्रदेश की छवि खराब हो रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार में मुंगेर जिले के बासुदेवपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में अपराध का विरोध करने पर कल सुंदरपुर गांव निवासी और दलित नेता मनोज कुमार रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।