पटना 13 दिसम्बर, बिहार की नीतीश सरकार ने सर्वण एवं गरीब भूमिहीनों को तीन डिसमील भूखंड उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है । राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा0 मदन मोहन झा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद घोषणा की कि राज्य सरकार सर्वण एवं गरीब भूमिहीनों को तीन डिसमील भूखंड देगी । उन्होंने कहा कि यदि किसी जिले में सरकारी या गैर मजरूआ भूखंड नहीं है तो राज्य सरकार उस इलाके में जमीन खरीद कर ऐसे लोगों को उपलब्ध करायेगी ।
श्री झा ने कहा कि भूदान एवं गैर मजरूआ जमीन के लाखों एकड़ का पर्चा भूमिहीनों को दिया गया था लेकिन इनमें से अधिकांश लोगों को भूमि का स्वामित्व अभी तक नही मिल सका है । राज्य सरकार की ओर से शीघ्र ही विशेष अभियान चला कर भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरित किये जाने के साथ ही जमीन का स्वामित्व दिलाया जायेगा । मंत्री ने कहा कि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है और यहां के गरीब किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं की जानकारी मिलने पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी । राज्य सरकार किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के लिये पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है ।