Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79448

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 दिसम्बर)

$
0
0
मतदाता जागरूकता के लिये बैठक हुई आयोजित
  • नगर के व्यापारी तथा गैस एजेन्सी धारक करेंगे जागरूकता का कार्य 

sehore news
सीहोर, 15 दिसम्बर,2015, 22 दिसम्बर 2015 को सीहोर नगर पालिका के लिये आम निर्वाचन 2015 में मतदाताओ को जागरूक करने के साथ-साथ अधिक से अधिक मतदान करने के लिये डाॅ आर.आर.भोसंले, अपर कलेक्टर एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिको, किराना व्यापारी संघ, सीमेन्ट एंव लोहा व्यापारी सघं, कपड़ा व्यापारी संघ, ग्रेड मर्चेन्ट एसोसिएशन, गल्ला मंडी व्यापारी सघं, गैस व्यापारी संघ, केरोसीन व्यापारी संघ, शास. उचित मूल्य दुकानदार संघ एंव पेट्रोल डीजल विक्रेता संघ के प्रतिनिधियो की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में अधिकारी श्री सुरेन्द्र जैन जिला आपूर्ति अधिकारी, श्री सुनील शर्मा उप संचालक एंव सामाजिक न्याय सीहोर, श्री जी. एस. रघुवंशी एंव व्यापारी संघठन के सदस्य अशोक जैन, वीरेन्द्र जैन, सुनील मोदी, आर. पी. उपाध्याय, अजय खण्डेलवाल, हरीश राठौर, के. एल. माहेश्वरी, ए. जे. बग्गा, सज्जाद हुसैन, आशिक अली, मु. उल्फत अली, संजय शाह, राकेश शर्मा, राजेश, नितिन एंव समस्त शास. उचित मूल्य उपभोक्ता भंडार सीहोर उपस्थित थेें । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर द्वारा सभी को संबोधित करते हुयें बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान लक्षित मतदाताओं को ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ ;ैम्छैम्द्ध के माध्यम से निर्वाचन एवं निर्वाचन के महत्व से जागरूक किया जाना है। जिसके लिये सभी व्यापारी बंधु अपने अपने प्रतिष्ठान पर फ्लैक्स लगाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें। सभी व्यापारी उनके संपर्क में आने वाले क्रेताओं से भी मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें। मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये इलेक्ट्रानिक साधनों यथा मोबाईल मेसेज, व्हाटसेएप पर भी पारदर्शिता पूर्वक उपयोग करेगें। उपस्थित गैस एजेंसी/पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा निर्णय लिया गया कि बिल के पीछे ‘‘मतदान अवश्य करे मतदान आपका अधिकार है कि‘‘ सील लगायेगें ओर अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करेगें। जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदाताओ सें दिनांक 22.12.2015 को मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79448

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>