Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79448

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 दिसम्बर)

$
0
0
आंगनवडी कार्यकर्ता संघ की बेठक समपन्न

jhabua news
पारा---विगत दिनो आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ की बेठक का आयेाजन पेटलावद के गायत्री माता मंदिर परिसर पर किया गया। बेठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष गंगा गोयल ने की। बेठक मे पेटलावद परियोजना की कई कार्यकर्ताओ व सहायीकाओ ने अपने क्षेत्र की स्थानिय समस्याओ को विस्तार से अध्यक्ष के साने रखा जिस पर विस्तार से विचार विमर्श कीया गया। संध व कार्यकर्ता ओ द्वारा समय समय पर अपनी मांगो व समस्या के निराकरण को लेकर शासन व प्रशासन को ज्ञापन दिया गया किन्तु शासन प्रशासन के उदासीन रवेये ने कोई कारवाही की इस बात को लेकर कार्यकर्ताओ आको्रश व्यक्त किया।इस बाबत कार्यकर्ताओ की सहमती व संगठन के मायध्म से शासन व प्रशासन से अपनी मांगो का मनवाने के लिए सामुहिक हडताल व भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष रुबरु बातकर मांगो मनावाने की योजना बनाई गई। बेठक मे प्रत्येक सेक्टर की तिन तिन कार्यकर्ता ओ को अपने क्षेत्र के दायीत्व सोपे गए व जिले की प्रत्येक परियोजना मे इसी प्रकार की योजना लागु करने योजना तय कि गई।इस अवसर पर संघ की बंसती भुरीया,संगीता आंजना, कला जानी,शांती भुरीया,सुमन परमार,संगीता गरवाल,रेखा सिंगाड, सहीत कई कार्यकर्ता व सहायीका उपस्थित थी।

मातृत्व की आई (मिल्क) ग्रोटो पर्व धूमधाम से मनाया

jhabua news
झाबुआ---झाबुआ से 20 किमी दूर ग्राम नवापाड़ा नवीन में मातृत्व की आई माता मरियम का पर्व धूमधाम से मनााय गया। बताया जाता है कि माता मरियम को बालक येसु के साथ बेतलेहम छोड़कर मिस्त्र जाने का संदेश स्वर्गदूत द्वारा मिला, जब बेतलहम से जाते समय रास्ते में मां मरियम ने बालक प्रभु यीशु को स्तनपान करवाया था। उसी स्थान पर भव्य मंदिर बना हुआ आज भी है। उसी की यादगारी में यह मिल्क ग्रोटो स्थापित नवापाड़ा नवीन में किया गया। ग्रोटो पर्व के संयोजक केसी माल ने बताया कि यह पवित्र स्थान मातृत्व नी आई मिल्क ग्रोटो के नाम से प्रसिद्ध है। इस तीर्थ स्थान पर हर कोई जाति धर्म के बांझपन से निजात पाने हेतु मन्नत लेते एवं प्रार्थना निवेदन करते है, उन्हे सूनी गोद भर जाने की कृपा प्राप्त होती है। संयोजक केसी माल बताते है कि विवाह उपरांत 4 वर्ष से 35 वर्ष के अंतराल में जिनको बच्चे नही थे, बच्चों की चाहत पूर्ण हुई। समारोह का शुभारंभ गोपालपुरा चर्च प्रांगण से जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ और मातृत्व नी आई मिल्क ग्रोटो पहुंचे, जहां मिस्सा पूजा प्रारंभ हुई। समारोह के मुख्य याजक बिशप डाॅ. बसील भूरिया ने मरियम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मां मरिया की मध्यस्थता द्वारा कई लोगो की मन्नतें पूर्ण हुई। मां उनकी प्रार्थना सुनती है जो विश्वास पूर्वक मां से मांगता है। हम मां मरियम के मध्यस्थता द्वारा ईश्वर से मिले वरदानों के लिये धन्यवाद देने आए है। इस अवसर पर कैथोलिक चर्च के संचालक फादर अनिल केरकेट्टा ने बिशप डाॅ.बसील भूरिया, वीजी फादर पीटर खराड़ी, याजक वर्ग के अध्यक्ष फादर सिल्वेस्टर मैड़ा, थांदला डीन फादर अंतोन कटारा का स्वागत किया। मिस्सा पूजा के दौरान बाईबिल पाठ का वाचन सचिव एडवर्ड गणावा एवं अंकिता माल ने किया। इस अवसर पर पल्ली परिषद, माता मरियम समिति, सहायक पल्ली परिषद, सिस्टरगण, पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन फा. महेष नगेषिया,एवं आभार केसी माल ने माना। उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी।

स्कुलो में प्रतिभा पर्व के दौरान दो दिन हुआ मूल्यांकन, आज होगा बाल सभा का आयोजन

झाबुआ---जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन  14 एवं 15 दिसम्बर को किया गया । दो दिन प्रतिभा पर्व के दौरान छात्रों की परीक्षा आयोजित कर मूल्यांकन का कार्य किया गया। आज 16 दिसम्बर को स्कुलो मेें बालसभा का आयोजन किया जाएगा। जन प्रतिनिधियों व बच्चो के पालको को आमंत्रित किया जाएगा, पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के रिजल्ट के संबंध में चर्चा की जायेगी। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों की जानकारी भी दी जाएगी।

पटवारी नामांतरण व बटवारे के प्रकरणों का निराकरण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट करे
  • कलेक्टर ने कालीदेवी की चैपाल में पटवारी को दिए निर्देश

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रामा ब्लाक के ग्राम कालीदेवी एवं हत्यादेली  मे चैपाल लगाकर गा्रमीणों की समस्या सुनी एवं  आवेदन प्राप्त किये । गा्रमीणों से पूछा कि राशन प्राप्त करने  के लिए पात्रता पर्ची मिली या नही ,पेंशन मिल रही है या नही ,रोजगार गारन्टी के काम कितने हो रहे है किसी का कपिलधारा कूप , इन्दिरा आवास एवं मुख्यमंत्री आवास कि राशि का भुगतान शेष तो नहीं है । गाॅव में पेय जल के लिए कोई समस्या तो नहीं। आंगनबाडी रोज खुलती है या नही, फसल नुकसानी का सर्वे पूर्ण हो गया है एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान किसानो के बैंक खाते मे होगा। ग्राम कालीदेवी की चैपाल में कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने पटवारी को निर्देशित किया कि नामांतरण/बटवारें के प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में कर रिपोर्ट करे। लाडली लक्ष्मी योजना के प्रकरण के सभी पात्र हितग्राहियों के प्रमाण-पत्र देने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को दिये। कालीदेवी के डुंगरी फलिये में तालाब की पडल पुनः भरवाकर तालाब को दुरूस्त करवाने के निर्देश ई.ई. आरईएस को दिये।

बैंक प्रतिनिधि संजय सांकले को लगाई फटकार
ग्राम हत्यादेली में स्वीकृत सभी कपिलधारा कूप पुर्ण करवाने के लिए सचिव को निर्देशित किया। हत्यादेली में मुख्यमंत्री आवास मिशन के सभी प्रकरणों में बैंक लोन जारी करने के लिए बैंक मेनेजर को कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने समक्ष में निर्देशित किया। बैंक प्रतिनिधि संजय सांकले द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं हितग्राहियों के बैंक खाते नही खोलने पर फटकार लगाई। कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने एक सप्ताह में सभी हितग्राहियों के खाते खोलने एवं बैंक पासबुक में इन्ट्री करने के निर्देश दिये। ग्राम हत्यादेली में शौचालय निर्माण के लिए जिन-जिन हितग्राहियों ने मांग की उनके शौचालय स्वीकृत कर कल से काम प्रारंभ करवाने के लिए सचिव एवं सब इंजीनियर को निर्देश दिये।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में बालू पिता  कालिया निनामा निवासी बरखेडा तहसील झाबुआ ने स्वीकृत इंदिरा आवास योजना कि द्वितीय किश्त जारी करवाने के लिए आवेदन दिया। मंगू बदिया ,रालू पांगला, भूरजी खानिया, पप्पू रालू मगन ,रालू कसना ,पारसिंह ,नानजी हरसिंग एंव जामसिंह निवासी साड ब्लाॅक रामा रामसिंह बारिया निवासी भूतेडी ब्लाॅक रामा ने वन भूमि के पटटे अमान्य कर दिये जाने की शिकायत जनसुनवाई में कीकलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुन्तला डामोर को जाॅच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। छगन पिता गलजी निवासी ओचक तहसील मेघनगर ने बिना अनुमती के पंचायत द्वारा कृषि भूमि पर रोड निर्माण करने की शिकायत की । ग्राम भैंसाकराई तहसील झाबुआ के ग्रामीणो ने निस्तार तालाब निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया। सोहन निवासी झौसर मातापाडा पेटलावद ने जनसुनवाई मे बताया कि पेटलावद ब्लास्ट हादसे में उसकी  आॅखों की रोशनी चले जाने ,पैर में गंभीर चोटे आने से वह कार्य  करने में असमर्थ हो गया है। उसने पत्नी को रसोयन के पद पर नौकरी देने के लिए आवेदन दिये। पांगली पति केगू सिंगाडिया निवासी बलबन बडी तहसील झाबुआ ने साॅप काटने से पति कि मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। तडवी फलिया ब्लाॅक रामा के ग्रामीणों ने ग्राम बहेडी में बडे नाले पर सिंचाई तालाब निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया

मनोज खत्री एंव संजय हूक्कू को नोटिस जारी

झाबुआ---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुतला डामोर द्वारा 12 दिसम्बर को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राचार्य मनोज खत्री कन्या उच्चचतर माध्यमिक विद्यालय करवड एवं संजय हुक्कू बालक उच्चतर मा वि करवड सहायक आयुक्त की अनुमति के बगैर मुख्यालय से अनुपस्थित है एवं शाला प्रबंधन समिति को प्रदाय राशि का दूरूपयोग किये जाने पर डाॅ अरूणा गुप्ता ने दोनो प्राचार्यो को निलंबित किये जाने के लिए नोटिस जारी किया है। सहायक आयुक्त द्वारा मठमठ के हाई स्कूल के 12 दिसम्बर को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान  संचालन की सुचारू व्यवस्था पाये जाने पर स्टाॅफ की प्रशंसा की गई।

सिर मे कुल्हाडी मार कर किया हत्या का प्रयास 

झाबुआ---- आरोपी फरियादी कल्लु पिता पिदीया, उम्र 40 वर्ष निवासी बावडी माफी ने बताया कि आरोपी विनोद पिता अमनसिंह सिंगार, दिनेश पिता अमनसिंह, अमनसिंह पिता पिदीया, निवासीगण बावडी माफी के फरि0 को बोले तु कुंए से हमारा पानी क्यों खेत में दे रहा है, कहकर अश्लील गालियां दी व फरि0 की पत्नि लीला बाई को जान से मारने की नीयत से आरोपी विनोद ने सिर में कुल्हाडी मारी, जिससे लीला बाई को चोंट आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 756/15, धारा 307,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ताला तोड की की लाखो की चोरी 

झाबुआ---फरियादी रामनारायण पिता वागमलजी गांधी, उम्र 74 वर्ष निवासी कयडावद ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरियादी के घर का ताला तोड कर अलमारी में रखे सोने के जेवरात 40 ग्राम व चांदी के जेवरात 175 ग्राम व नगदी करीब 1 लाख रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 496/15, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कुल गई लडकी घर नही लोटी अपहरण की आंशका

झाबुआ---फरियादी खीमराज पिता भग्गा खराडी, उम्र 36 वर्ष निवासी नवापाडा ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 16 वर्ष स्कूल सारंगी पढने गयी थी, जो अपने घर वापस नहीं आयी, आरोपी दिनेश पिता रमेश कटारा, निवासी सतुपाडा का बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 499/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत

झाबुआ----फरियादी कलसिंह पिता मिरू मुणिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी परवलिया ने बताया कि मो0सा0 क्र0 एम0पी0-45-एमबी-8807 का चालक बदिया पिता दितीया निवासी परवलिया का तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व पैदल जा रहे वाहिडया पिता दिता मुणिया, उम्र 55 वर्ष निवासी परवलिया को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचायी, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 242/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जप्त

झाबुआ--- थाना रानापुर की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी करमसिंह पिता वसना सिंगाड, उम्र 36 वर्ष निवासी छगोला के कब्जे से 40 क्वाटर देशी शराब कीमती 1200/-रूपये व 14 क्वार्टर आईबी अंग्रेजी शराब किमती 1400/-रूपये जप्त की गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 500/15, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79448

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>