Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

संसद में गतिरोध पर मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना

कोल्लम.15 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में जनता द्वारा खारिज किये गये लोग अब बाधाकारी राजनीति करके संसद का मजाक बना रहे हैं। श्री मोदी ने यहां केरल के पूर्व मुख्यमंत्री आर.शंकर की प्रतिमा का अनावरण करने के मौके पर आयोजित एक समारोह में कहा कि चुनावों के बाद जिन लोगों को सत्ता से उखाड़ फेका गया था और अब वे लोग संसद को भी चौपट करना चाहते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मात खाये लोग संसद को सुचारू ढंग से नहीं चलने देना चाहते है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां व्यवधान पैदा करने की राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष) राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के उस संदेश को स्वीकार करने के अनिच्छुक है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र तीन ‘डी’ से चलता है डिबेट,डिसेंट और डिसिजन। विपक्षी पार्टियाें का भी तीन ‘डी’ में विश्वास है लेकिन ये ‘डी’ अलग है। उनका नारा ‘डिसरप्ट,डेस्ट्रोय और डिमोलिश’ है। श्री मोदी ने कहा,“ इस वास्तविकता के साथ वह पूरी तरह से सहमत है कि संसदीय लोकतंत्र ‘डिबेट,डिसेंट और डिसिजन’ से चलता है। हमारे मामले में हम चौथे ‘डी’ पर भी भरोसा करते है और वह ‘डेवल्पमेंट’ है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>