नयी दिल्ली 15 दिसंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उनके प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर छापा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की डीडीसीए से संबंधित फाइलें तलाशने के लिए मारा है जिसमें वह फंस रहे हैं। दूसरी ओर श्री जेटली ने श्री केजरीवाल के आरोपों को बकवास बताया है। श्री केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा“ सीबीआई अाज मेरे दफ्तर में क्यों आई है। कौन -सी फाइल ढूंढ रही है ,मुझे यह बताना जरुरी हो गया है। ये फाइलें डीडीसीए की हैं जिनमें श्री अरुण जेटली फंस रहे हैं। डीडीसीए में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। मैं इसकी जांच का आदेश देने वाला था।’’ श्री कुमार के खिलाफ सीबीआई छापे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा ‘ राजेन्द्र तो बहाना है, केजरीवाल निशाना है।’
श्री जेटली ने श्री केजरीवाल के आरोप के संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कहा कि आज के छापे के बारे में श्री केजरीवाल ने जो सुबह कहा था वह गलत था और उन्होंने जो शाम को कहा वह पूरी तरह बकवास है और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। श्री केजरीवाल ने सीबीआई छापे के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा “मोदी जी मैं सीबीआई जैसे टटपुंजियों अौर गीदड भभकियों से डरने वाला नहीं हूं। अापको पता नहीं कि मैं किस मिट्टी का बना हूं। आखिरी सांस तक देश के लिए लडता रहूंगा।’’ उन्होंने कहा ‘ प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के लिए मुझसे माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि मैं अपनी जुबान सुधारुं। पर मैं कहना चाहता हूं कि मेरी ताे जुबान खराब है तुम लोगों के तो करम खराब हैंं। तुम अपने कुकर्मो की माफी मांगों तो मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांग लूंगा।’
श्री केजरीवाल ने आज सुबह छापे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को ‘मनोरोगी और कायर’ बताया था और कहा था कि श्री मोदी उन्हें राजनीतिक तौर पर नहीं हरा पाए इसलिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस अभद्र टिप्पणी के लिए श्री केजरीवाल को मांफी मांगने को कहा है। सीबीआई ने श्री कुमार के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय तथा आवास पर छापे मारे और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए अपने मुख्यालय ले गयी।