Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79448

दो लाख से अधिक के लेनदेन के लिए अनिवार्य होगा पैन

$
0
0
pan-card-will-be-necessary-for-transactions-more-than-two-lakh
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर, देश में काले धन को रोकने के लिये दो लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर पैन नंबर देना जरूरी होगा और सरकार जल्दी ही इसके लिए एक अधिसूचना जारी करेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा लोकसभा में चालू वित्त वर्ष की अनुदान मांगों और 2012-13 की अतिरिक्त मांगों पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में काले धन को रोकने के लिये सरकार ने कई कदम उठाये हैं। इसी के तहत अब दो लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर पैन नंबर देना अनिवार्य होगा। 

जल्दी ही इसके लिए अधिसूचना जारी की जायेगी। इससे पहले चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने सरकार पर विदेशों में जमा काले धन को स्वदेश लाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था। तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में विदेशों में जमा काले धन को स्वदेश लाने और हरेक देशवासी के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था लेकिन सरकार अब तक इसमें नाकाम रही है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79448

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>