नयी दिल्ली,15 दिसंबर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के कार्यालय और घर पर छापे मारे और देर शाम उन्हें पूछताछ के लिए अपने मुख्यायल ले गई । श्री कुमार के वकील एच एस फुल्का ने बताया कि श्री कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है ,सिर्फ पूछताछ के लिए ले जाया गया है। सीबीआई का आरोप है कि श्री कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। सीबीआई के अनुसार छापे के दौरान श्री कुमार के घर से तीन अचल संपत्तियों के दस्तावेज,2 लाख 40 हजार की नकदी और तीन लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद हुई हैं।
प्रधान सचिव पर आरोप है कि वर्ष 2005 से 2007 के बीच दिल्ली सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में सचिव पद पर रहने के दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के कुछ पूर्व अधिकारियों की ओर से बनाई गई साफ्टवेयर कंपनियों को गलत तरीके से सरकारी ठेके देकर लाभ पहुंचाया। छापे से बेहद नाराज श्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तीखा हमला किया और कहा कि यह प्रधानमंत्री की कायरतापूर्ण कार्रवाई है। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई श्री कुमार के खिलाफ सबूत जुटाने नहीं आई थी बल्कि श्री जेटली की डीडीसीए से जुडी फाइलें तलाशने आई थी क्योंकि इस मामले में उनके फंसने का डर है। श्री जेटली ने उनके इस आरोप को बकवास बताया है।