इस्लामाबाद.15 दिसम्बर, पाकिस्तान ने परमाणु अस्त्रों को ले जाने में सक्षम एवं 900 किलाेमीटर तक मार करने वाली शाहीन 1-ए बैलिस्टिक मिसाइल का आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस(आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, “रणनीतिक योजना विभाग, रणनीतिक बलों, वैज्ञानिकों और रणनीतिक संगठनों के इंजीनियरों की मौजूदगी में अरब सागर में मिसाइल का परीक्षण किया गया।”
राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। रणनीतिक योजना विभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मजहर जामिल ने भी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। गत सप्ताह पाकिस्तान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली शाहीन-3 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। यह मिसाइल 2750 किलोमीटर तक परमाणु अस्त्रों को ले जाने में सक्षम है। पाकिस्तान ने गत वर्ष शाहीन-1 और शाहीन-2 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया था। काउंसिल ऑन फॉरन रिलेशंस थिंक टैंक का अनुमान है कि पाकिस्तान के पास 110 से 120 परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त आण्विक सामग्री है।