Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

शुद्ध पेयजल एवं शौचालय निर्माण के लिये सरकार कृत संकल्प : नीतीश

पटना, 16 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सरकार राज्य में सबके लिये शुद्ध पेयजल एवं हर घर में शौचालय निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिये कृत संकल्प है । श्री कुमार ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि ‘खुले में शौच से मुक्त’ बिहार निर्माण के सपने को साकार करना है । विभाग की ओर से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाकर शौचालय विहिन घरों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति तथा शौचालय निर्माण योजना के लिये विभाग में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने के लिये नये सिरे से विचार करने की जरूरत है । मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को निदेश दिया कि विभाग के अन्तर्गत चलने वाली विभिन्न परियोजनाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिये सभी पहलुओं पर विचार करते हुये क्षेत्र की परिस्थितियों के अनुरूप विभिन्न मॉडलों का प्रस्ताव तैयार कराया जाये और क्रियान्वयन की रणनीति की भी समीक्षा की जाये ताकि लक्ष्यों के अनुरूप मिशन मोड में कार्य सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि विभाग 15 जनवरी तक प्रस्ताव दे कि शुद्ध पेयजल और स्वच्छ बिहार के लक्ष्य को बेहतर तरीके से कैसे क्रियान्वित किया जाये। 

श्री कुमार ने कहा कि लोगों में जागरूकता आई है लेकिन उन्हें और अधिक जागरूक बनाने की जरूरत है, जिससे लोग जलापूर्ति एवं शौचालय निर्माण योजनाओं से जुड़ सकें । उन्होंने कहा कि नये प्रस्ताव में जन सहभागिता पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है ताकि लक्ष्य अधिक सरलता एवं सहजता से प्राप्त किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिये भी लोगों को जागरूक करना जरूरी है, जिससे शुद्ध पेयजल का सदुपयोग हो सके । उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर विचार करते हुये यदि संरचनात्मक परिवर्तन अथवा ढ़ांचागत परिवर्तन की जरूरत हो तो उस पर भी विचार कर प्रस्ताव तैयार किया जाये । बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव वित रवि मितल, सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंशुली आर्या समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>